Nagda(mpnews24)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष जीवनसिंह तंवर एवं शैतानसिंह तंवर की माताजी श्रीमती रतनकुंवरजी के देवलोकगमन हो जाने पर वर्षो पुरानी परम्परा में सुधार करते हुवे समाजहित में मिठाई नहीं बनाई गई। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वर्षो से समाज में व्याप्त दहेज प्रथा एवं खर्चीले मृत्युभोज का विरोध करता रहा है। जीवनसिंह तंवर की माताजी के देवलोक गमन पर समाजजनों ने परिवार के समक्ष मृत्युभोज में मीठा नहीं बनाने की अपील की थी जिसे तंवर परिवार ने सहज स्वीकार कर मीठा नहीं बनाकर समाज के लिये सुधार की पहल की है जो सराहनीय है।
इस अवसर पर समाज के प्रमुखजनों ने जीवनसिंह एवं शैतानसिंह को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। तंवर परिवार के द्वारा किये गये उक्त कार्य की पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, दिलीपसिंह शेखावत, पूर्व केबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत, जिला जनपद पूर्व अध्यक्ष कानसिंह राठौड, भेरूसिंह चैहान, विरेन्द्रसिंह ताल, नरेन्द्रसिंह रतलाम, नारायणसिंह चिकलाना, अंगदसिंह भदौरिया, अर्जुनसिंह दाउखेडी, धरमवीरसिंह भाटी, भगवानसिंह पंवार, मनोहरसिंह देवडा, लक्ष्मणसिंह डोडिया, केपी सिंह पंवार, यशपालसिंह सिसोदिया, जीवनसिंह डोडिया, राजेन्द्रसिंह झाला, गजराजसिंह पंवार, भगवानसिंह डोडिया, कृष्णपालसिंह चन्द्रावत, धर्मेन्द्रसिंह डोडिया, शिवसिंह परिहार ने सराहना की।
Post a Comment