Nagda(mpnews24)। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के अंतर्गत शनिवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशफाक खान के निर्देशानुसार, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चैहान, सहायक स्वच्छता निरीक्षक कुशल धौलपुरे के मार्गदर्शन में स्वच्छता सर्वेक्षण टीम द्वारा कृष्णा जिनिग फैक्टरी मार्ग पर स्वच्छ भारत मिशन द्वारा चलाये जा रहे दो से भले तीन एक जागरूकता अभियान के तहत शहर के नागरिकों को अपना घरेलू कचरा अलग-अलग रखने के लिए जागरूकता और प्रशिक्षण दिया गया। नागरिकों को घरों में चार बिन रखने की समझाईश दी गई। जिसके अंतर्गत अलग अलग डस्टबिन में सूखा कचरा, गीला कचरा, घरेलू जैव अपशिष्ट, घरेलू हानिकारक कचरा रखने की समझाइश दी गयी। इस दौरान सन्दीप चैहान, पिंटू कल्याणे, यश सेन, लक्की सेन, नरेंद्र, महेश, रंजीत आदि उपस्थित थे।
Post a Comment