Nagda(mpnews24)। रविवार को तहसीलदार राजेन्द्र गुहार एवं नगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारी बसंतसिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में नपा की टीम द्वारा पुराने ओव्हर ब्रिज कोटा फाटक को नवीन ओव्हर ब्रिज से जोडने वाले एप्रोच रोड पर एक तरफ किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटवा कर मार्ग को पुनः यातायात हेतु व्यवस्थित किया गया।
कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने एप्रोच रोड पर रेत के चट्ठे आदि को हटवाया तथा मार्ग पर खडे हुए वाहनों को भी वहाॅं से हटा कर मार्ग को पुनः प्रारंभ करवाया। गौरतलब है कि कोटा फाटाक से कंचन गैस सर्विस के कार्यालय तक एक तरफ के मार्ग पर काफी लोगों द्वारा अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया था तथा मार्ग पर ही रेत के चट्ठे लगा कर मार्ग को अवरूद्ध किया जा रहा था। साथ ही रोड पर वाहनों को खडा कर मार्ग को काफी सकरा कर दिया गया था जिसके चलते एप्रोच रोड पर सिर्फ एक तरह की साईड से ही आवागमन हो पा रहा था। मार्ग पर से अतिक्रमण हटा कर पुनः प्रारंभ किए जाने पर क्षेत्र के नागरिकों ने प्रशासन के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
Post a Comment