Nagda(mpnews24)। जिला कलेक्टर आशीषसिंह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी के मार्गदर्शन में शनिवार को पाडल्याकलां स्थित रविदास चैक में केम्प लगाकर क्षेत्र के हितग्राहीयों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया। केम्प के आयोजन के दौरान मुनपा अधिकारी अशफाक खान एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
केम्प में क्षेत्र के नागरिकों की राजस्व, खाद्य एवं नगर पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा समस्याओं को सुना गया तथा उनका निराकरण भी किया गया। केम्प के दौरान विशेषकर खाद्यान्न पर्ची, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री स्व रोजगार योजना संबंधी आवेदनों को प्राप्त किया गया तथा सस्याओं को सुन कर उनका निराकरण भी किया गया।बाॅक्स
एसडीएम ने किया उन्हेल चिकित्सालय का निरीक्षण
एसडीएम श्री गोस्वामी द्वारा उन्हेल के शासकीय चिकित्सालय का निरीक्षण शनिवार को किया। निरीक्षण के दौरान उन्हेल तहसीलदार सुश्री अन्नू जैन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में व्याप्त समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए।
Post a Comment