Nagda(mpnews24)। प्रकाश नगर गली नंबर 4 स्थित इच्छापुण महादेव मंदिर की छत के ऊपर 11 फीट की समाधि में लीन बाबा महाकाल की शिव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन जाट परिवार द्वारा उनके माता-पिता स्वर्गीय भेरु लाल जाट एवं माता श्रीमती संपतबाई कि स्मृति में किया जा रहा है
प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सोमवार दोपहर 1 बजे किया जाएगा जाट परिवार के सदस्यों ने बताया की मंदिर की छत पर विराजित 11 फीट ऊंची बाबा महाकाल की प्रतिमा में बाबा की जटा से मां गंगा बहती नजर आएगी, मंदिर की छत पर स्थापित प्रतिमा के दर्शन दूर से ही रेल यात्री भी कर अभिभूत होंगे, क्योंकि रेलवे लाइन के सहारे मंदिर स्थापित है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शहर के गणमान्य जन भी सम्मिलित होंगे आयोजन में प्राण प्रतिष्ठा के साथ हवन पूजन कर महाप्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।
Post a Comment