Nagda(mpnews24) -आज माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान के नागदा प्रवास के दौरान विधानसभा क्षेत्र नागदा-खाचरौद में वर्ष 2018 के पूर्व स्वीकृत हुए कार्य जो कि अभी तक प्रारम्भ नहीं हुए है उन्हें शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु एवं कई नवीन कार्य ऐसे है जिनकी मांग समय-समय पर की जाती रही है, उन्हें स्वीकृत करने हेतु मेरे द्वारा पत्र क्रमांक क्यू/20 दि. 26/11/2020 दिया गया जिसमें क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे निम्नानुसार है-
(1) नागदा शहर को जिला बनाने की घोषणा आपके द्वारा वर्ष 2018 में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान की गई थी जिला बनाने की कार्यवाही अभी तक प्रारम्भ नहीं हुई है। अतः कार्यवाही प्रारम्भ की जावे।
(2) नागदा नगर के प्रमुख चौराहो पर श्री महाराणा प्रताप जी, डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी एवं राजा जन्मेजय जी की प्रतिमा स्थापना की स्वीकृति की सारी कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है किन्तु प्रतिमाएं आज तक स्थापित नहीं हुई है।
(3) शासकीय चिकित्सालय नागदा का भवन लागत 750 लाख रू. वर्ष 2018 में स्वीकृत हो चुका है कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। जिसका कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जावे।
(4) वर्ष 2018 में नागदा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे करके भूखण्ड पट्टे बनाये गये थे जिन्हें अभी तक संबंधितो को वितरीत नहीं किया गया है। उन्हें शीघ्र वितरीत किया जावे।
(5) रतलाम फाटक नागदा समपार क्रं. 103 लागत 800 लाख रू. वर्ष 2018 में स्वीकृत हो चुका है कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हुआ है। कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जावे।
(6) नागदा शहर के ग्रेसिम उद्योग के ठेकेदारी श्रमिको को लॉकडाउन के बाद से कार्य पर वापस नहीं रखा गया है उन्हें वापस कार्य पर रखा जावे।
(7) ग्राम पाड़सुतिया में बागेड़ी नदी पर बैराज डेम लागत 334.71 लाख स्वीकृत है। ग्राम बागेड़ी में बागेड़ी नदी पर स्टॉपडेम लागत 226.22 लाख एवं ग्राम बोरदिया में कुडेल नदी पर डेम निर्माण वर्ष 2018 में स्वीकृत है किन्तु तीनो डेम का कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हुआ है। कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जावे।
(8) एडीपी योजना में स्वीकृत सड़क बड़ावदा - कलसी - नागदा - संदला - खरसौदकलला-दोतरू मार्ग के मध्य चंबल नदी मगदनी के पास पुल निर्माण स्वीकृत है किन्तु अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है।
(9) खाचरौद शहर में सीतलामाता से धाकड़ धर्मशाला तक सड़क निर्माण लागत 18.04 लाख रू. कार्य स्वीकृत है किन्तु धनाभाव होने के कारण प्रारम्भ होना शेष है। इसका आवंटन जारी किया जावे।
(10) खाचरौद में सीमेन्ट कांक्रीट रोड़ वार्ड नं. 14 सागरमल मार्ग से नरसिंग मंदिर तक लागत 18.27 लाख रू. वर्क ऑर्डर जारी लेकिन कार्य प्रारम्भ होना बाकी है। इसका आवंटन जारी किया जावे।
(11) खाचरौद में सीमेन्ट कांक्रीट रोड़ वार्ड नं. 10 सीतलामाता मंदिर से हनुमान घाटी धाकड़ धर्मशाला तक लागत 23.29 लाख रू. टेण्डर हो चुके है वर्क ऑर्डर बाकी हैं। इसका आवंटन जारी किया जावे।
(12) खाचरौद में जलप्रदाय योजना के गेप्स की प्रतिपूर्ति हेतु डीपीआर राशि 498.77 लाख रू. की स्वीकृति की जाना बाकी है। उक्त कार्य स्वीकृत करने की कृपा करें।
(13) खाचरौद में खारी मीठी बावड़ी से धाकड़ धर्मशाला तक एक कि.मी. रोड़ स्वीकृत किया जावे।
(14) खाचरौद में आपकी घोषणा क्रं. 1507 खाचरौद प्रवास दिनांक 10/01/16 द्वारा शहर के आंतरिक मार्ग मरम्मत हेतु राशि की घोषणा की गई थी। इस बाबत् दो करोड़ रूपये की आवश्यकता होगी। राशि स्वीकृत करने की कृपा करें।
इस तरह पत्र के माध्यम से 14 प्रमुख मांगो को मुख्यमंत्रीजी के सम्मुख रखा एवं चर्चा की गई जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा गंभीरता से विचार कर शीघ्र हल करने हेतु आश्वासन दिया गया। इसके अलावा और भी समस्याओं के पत्र सौपे गये।
Post a Comment