Nagda(mpnews24)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन पर जिले और महापुरुषो कि प्रतिमा स्थापित करने के मुद्दो को ज्ञापन मे सम्मिलित करने पर सामाजिक कार्यकर्ता अभय चोपड़ा ने धन्यवाद दिया है ।
आगे यह भी बतलाया कि नागदा आगमन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का रवैया जिले के मुद्दे पर निराशाजनक रहा जिससे क्षेत्र कि जनता मे भारी आक्रोश व्याप्त है ।
पूर्व विधायक शेखावत द्वारा महापुरुषो कि प्रतिमा के सन्दर्भ मे अपनी गलती मानते हुए तीनो महापुरुषो क़ि प्रतिमा लगाने कि शासन से मांग कि । और किसी भी तरह कि कानूनी अड़चन नही होना स्वीकार कर जनता को वास्तविकता बताने पर धन्यवाद दिया । सामाजिक कार्यकर्ता अभय चोपड़ा ने बताया कि उक्त दोनो मांगो को लेकर भाजपा को शीघ्र निर्णयात्मक पहल करना चाहिये । जनता को भाजपा से अपेक्षा है कि उक्त दोनो मांगो का शीघ्रता शीघ्र निराकरण होना चाहिये ।
Post a Comment