Nagdampnews। संत श्री 1008 बालीनाथजी महाराज जयंती एवं 31 दिसम्बर बैरवा दिवस के उपलक्ष्य में नागदा नगर में विभिन्न पंचायतों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में कई कार्यक्रमो का आयोजन किया। तत्पश्चात् नगर में वाहन रैली निकाली गई।
सर्वप्रथम सुबह 9 बजे समाजजनो ने शासकीय अस्पताल में मरीजो को फल वितरीत किये। वृद्धाश्रम में निराश्रितो का सम्मान कर फल वितरीत किये गये। इसके पश्चात् सभी समाजजनों द्वारा एकत्रित होकर देवेश्वर महादेव मंदिर बाबा रामदेव मंदिर पर संत श्री बालीनाथजी की आरती कर समारोहपूर्व बैरवा दिवस मनाया गया एवं सभी उपस्थित जनो को स्वल्पाहार दिया गया। सभी समाजजन चेतनपुरा चैराहा पर एकत्रित होकर बालीनाथजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर महाआरती का आयोजन किया गया। इसके पश्चात् वाहन रैली का नगर में शुभारम्भ किया गया, जो कि चेतनपुरा होकर थाना चैराहा के सामने रामसहाय मार्ग, बस स्टेण्ड, जवाहर मार्ग, स्टेशन चैराहा, एमजी रोड, थाना चैराहा से खाचरौद रोड बालीनाथ चैराहा होते हुए रतलाम फाटक से गवर्मेन्ट कॉलोनी, अशोक कॉलोनी, बीसीआई क्लब में समापन किया गया।इस अवसर पर उज्जैन, इन्दौर, रतलाम से भी समाज के वरिष्ठजन उपस्थित हुए। कार्यक्रम में समाज के सातो पंचायत के अध्यक्ष व समस्त पूर्व पार्षद, समाज के सभी वरिष्ठजन व युवा शक्ति सम्मिलित हुए। उपस्थित सम्माननीय गणमान्य रामकल्याण बेण्डवाल, चम्पालालजी शेर, रमेश अखण्ड, मनोहर अखण्ड, महेन्द्र उंचेनिया, जगदीश मिमरोट, मनोज बेण्डवाल, राजकुमार मिमरोट, अजय जाटवा, मनोज धनोतिया, कमलेश चावण्ड, श्रीमती चेतना मिमरोट, श्रीमती राजेश लता उंचेनिया, रमेश बिहाणिया, अशोक धवन, रमेश बडगोतिया, रामु सिसोदिया, रवि ललावत, रामप्रसाद तंवर, बद्रीलाल यादव, नारायण ललावत, भूपेन्द्र टटावत, अशोक सुलानिया, ओमप्रकाश मेहरा, प्रभु कुवाल, कैलाश सिसोदिया, निलेश ललावत, कन्हैयालाल जूनवाल, अनोखीलाल सिसोदिया, प्रकाश गोमे, पवन मिमरोट, भोला भारतीय, आदि उपस्थित थे। रैली का स्वागत रामसहाय मार्ग पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, सुबोध स्वामी, राधे जायसवाल तथा बस स्टेण्ड चैराहे पर डॉ. तेजबहादुरसिंह चैहान, पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक मालवीय तथा उंचेनिया परिवार द्वारा किया गया। इसके पश्चात् जवाहर मार्ग पर सुरज मकवाना अभाविप कार्यकर्ता तथा रेलवे स्टेशन चैराहे पर बैरवा समाज के युवाओं ने स्वागत किया। संत बालीनाथ चैराहा बैरवा पंचायत के द्वारा स्वागत किया गया। गवर्मेन्ट कॉलोनी में पंचायत द्वारा स्वागत किया गया। साथ ही बिरलाग्राम पंचायत समिति की ओर से बैरवा धर्मेशाला व अशोक कॉलोनी पर, आगे चैराहे पर पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, रामसिंह शेखावत एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया गया। चल समारोह एवं विभिन्न कार्यक्रम अखिल भारतीय बैरवा महासभा के नेतृत्व में किया गया।
Post a Comment