Nagda(mpnews24)। शासन द्वारा रिवाईसड टेक्नीकल स्वीकृति प्रदान करते हुए चम्बल नदी पर 11.08 करोड रूपये की लागत से मदगनी-पिपलोदा बांगला के मध्य ओव्हर ब्रिज की स्वीकृति प्रदान कर निविदा आंमत्रित की गई है।
यह जानकारी देते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया है कि पूर्व में शासन द्वारा 7.26 करोड रूपये की लागत से सुरेल-संडावदा-मदगनी-पिपलोदा बांगला मार्ग के कि.मी. 16ध्6 में चम्बल नदी पर पहुच मार्ग सहित जलमग्नीय पुल का निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी।
श्री गुर्जर ने कहा है कि पहले ब्रिज 8.40 मीटर चैडा बनने की स्वीकृति हुई थी और उंचाई भी ज्यादा नहीं थी वर्षा के समय डुब में आ जाता। इस हेतू हाई लेवल ब्रिज व 12 मीटर की चैडाई का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया था जिसे शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर निविदा आमंत्रित की गई है जिससे की ग्रामीण क्षैत्र में यातायात हेतू नये व सुगम मार्ग का निर्माण होगा तथा इस रोड को एम.डी.आर. घोषित होने के बाद यातायात का दबाव भी इस रोड पर ज्यादा रहेगा तथा उज्जैन, रतलाम जाने के लिए एक नये मार्ग का निर्माण होगा।
Post a Comment