Nagda(mpnews24)। युवक कांग्रेस विधानसभा चुनावों में नागदा-खाचरौद विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जीवन पाटीदार (ढोला) को अपना समर्थन दिपक गुर्जर एवं जितेन्द्र पाटीदार ने दिया है एवं दोनो ने जीवन पाटीदार के पक्ष में मतदान करने की अपील युवक कांग्रेस के मतदाताओं से की है।
दीपक गुर्जर एवं जितेन्द्र पाटीदार ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस बयान के माध्यम से बताया कि हमारे द्वारा युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था। जिसका मतदान 10 से 12 दिसम्बर को होना है। होने वाले मतदान में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए हम एवं हमारे सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जीवन पाटीदार ढोला को अपना समर्थन देते है एवं 10 दिसम्बर से प्रारंभ होने वाली वोटिंग में भी सभी जीवन पाटीदार ढोला के समर्थन में मतदान करके उनको अधिक से अधिक वोटों से युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित करेगें। दोनो नेताओं ने युवक कांग्रेस के सभी मतदाताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करके भाई जीवन पाटीदार को विजय बनाये।
Post a Comment