नागदा - मिरेकल अचिवमेंट अवार्ड हेतु आज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे सूलानिया 60 मिनिट में सबसे अधिक बार मुगदल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे



Nagda(mpnews24)।   राज्य शरीर सोष्ठव संस्था मध्यप्रदेश उज्जैन के तत्वाधान में शहर के जाने-माने शरीर सोष्ठव प्रतिभा के धनी संजय सुलानिया (बाबा) आज मंगलवार को मिरेकल अचिवमेंट अवार्ड हेतु अपनी मुगदल प्रतिभा प्रदर्शन करेंगे। उक्त प्रदर्शन को संबंधित संस्था द्वारा आॅनलाईन रिकार्ड किया जावेगा। आयोजन के दौरान जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशासनिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। आयोजन सायं 4 बजे महावीर परिसर कोटा फाटक पर होगा।
उक्त जानकारी देते हुए श्री सुलानिया ने बताया कि राज्य शरीर सोष्ठव संस्था मध्यप्रदेश के तत्वाधान में मिरेकल अचिवमेंट अवार्ड 2020 का आयोजन रखा गया है। आयोजन में बाबा हेल्थ टेम्पल (जिम) के संचालक के रूप में श्री सुलानिया स्वयं अपनी मुदगल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लिम्का बुक एवं गिनिज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड के स्तर तक पहुॅंचने के लिए किया जा रहा है। आयोजन में अतिथि के रूप में स्टेट बाॅडी बिल्डिंग एसोसिएशन के संरक्षक प्रेमसिंह यादवद्व राज्य शरीर सोष्ठव संस्था के अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह कुशवाहद्व महासचिव अतिन तिवारी, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशासनिक अधिकारीगण भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

60 मिनिट में 2100 मर्तबा घुमाते हैं मुगदल
गौरतलब है कि श्री सुलानिया 60 मिनिट (1 घंटे) में लगभग 2100 बार मुगदल घुमा चुके है। आज होने वाले प्रदर्शन में उनसे इससे अधिक बार मुगदल घुमाने की उम्मीद जताई जा रही है। श्री सुलानिया द्वारा शरीर सोष्ठव के क्षेत्र में शहर के युवाओं को प्रेरित करने हेतु जीम का संचालन भी किया जाता है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget