नागदा - जनजाति समाज की बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में अभाविप ने छत्तीसगढ सरकार का पुतला फूका



Nagda(mpnews24)।   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नागदा इकाई द्वारा गुरूवार को छत्तीसगढ़ के कवर्धा में 25 नवम्बर कों जनजाति छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में प्रर्दशन किया गया। छत्तीसगढ़ की  भूपेश बघेल  की कांग्रेस सरकार में जनजाति समाज की बेटियां सुरक्षित नही है। दिनों दिन जिस प्रकार बलात्कार के  मामले छ्त्तीसगढ की कांगेस सरकार के शासनकाल में बढ़ रहे है इससे महिलाओ के प्रति सरकार की घ्रणित मानसिकता को दर्शाती है। छत्तीसगढ सरकार बेटियों के साथ न्याय करने में असफल साबित हो रही है । जिस प्रकार पुलिस या तंत्र प्रशासन सरकार के इशारे पर काम कर रहा है वह बड़ा निदनीय है। अ.भा.वि.प. मांग करती है कि जनजाति छात्रा को न्याय मिले इसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार के विरोध में आज अ.भा.वि.प. नागदा द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला जलाया गया।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सूरज मकवाना, नगर मंत्री जुबेर कुरेशी, नगर सहमंत्री तरुण रघुवंशी, चेतन चैहान, नगर उपाध्यक्ष कमल सोनगरा, छोटू मावर, अमन प्रजापत, एसएफडी प्रमुख मोनू यादव, मीडिया प्रभारी निखिल परिहार, हनुमान माली ,विशाल कांठा आदि परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी नगर मंत्री जुबेर कुरैशी ने दी।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget