नागदा - आज के भारत बंद को कांग्रेस ने दिया समर्थन



Nagda(mpnews24)।   केन्द्र सरकार द्वारा पारित किये गये कृषि बील को लेकर 8 दिसम्बर मंगलवार को देश के किसानों द्वारा किये जा रहे भारत बंद को कांग्रेस का समर्थन रहेगा। कृषि बील में हक अधिकारों की बातों को दरकिनार कर पुंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नरेन्द्र मोदी सरकार किसानों का शोषण करने के लिए यहां बील लाया गया है। इस बील में न्युनतम समर्थन मुल्य के प्रावधानों को हटा दिया गया है वहीं व्यापारियों को अनाज खरीदने की छुट प्रदान करने से मण्डीयों का अस्तीत्व भी समाप्त हो जायेगा। अनाज भण्डारण की जो क्षमता है उसमें छुट प्रदान कर नरेन्द्र मोदी सरकार ने काला बाजारी को बढावा देने का काम कर रही है।

देश व्यापी बंद को समर्थन की अपील विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी, पीसीसी सचिव अनोखीलाल सोलंकी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, रामलाल मुकाती, मांगुसिंह गुर्जर, नागुसिंह गुर्जर, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, बापूलाल डाबी, माणकदास बैरागी, कालूसिंह चावडा, ईश्वरसिंह गुर्जर भगवानसिंह गुर्जर, प्रहलाद आंजना, विनोद परासिया, विक्रम गुर्जर, सवजी गुर्जर, रवि शर्मा, दरबारसिंह पंवार, ईश्वर सोलंकी, भरत पाटीदार, शरीफ पटेल, मोहन तंवर, जीवन गुर्जर, नरसिंह गुर्जर, जीवन पाटीदार ढोला, दिपेन्द्रसिंह पंवार, छोटु चैधरी, गोपाल मकवाना, हिरालाल धाकड, सलीम खान, ईश्वरलाल उडदिया, रामचन्दर पाटीदार आदि ने की है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget