नागदा - विधायक गुर्जर ने विधायक विकास निधि से 9 पेयजल टेंकर प्रदान किए



Nagda(mpnews24)।   विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने विधायक विकास निधि 2020 की राशि से ग्रामीण पेयजल संकट को देखते हुवे बुधवार को 9 गांवो में पेयजल टेंकर वितरित किए अभी तक दो करोड़ ग्यारह लाख की राशि के 135 से ज्यादा गावों में पेयजल टेंकर वितरित किये जा चुके है।

श्री गुर्जर ने बताया कि मेरा पहला लक्ष्य ग्रामीण विकास करना है क्षेत्र के हर गांव मे शुद्ध पेयजल मिले तथा सिंचाई के अधिक से अधिक साधन उपलब्ध कराने के साथ ग्रामीण क्षेत्र में एक गांव से दूसरे गांव को सड़क से जोड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि गांवों मैं दोरे के समय विशेषकर महिलाओ की मांग थी कि दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है। पेयजल टेंकर की बहुत जरूरत है इस को घ्यान रखते हुवे यह निर्णय लिया की हर गाँव मे पानी का टेंकर देना गावो मैं विवाह, मुण्डन यज्ञ आदि अन्य धार्मिक आयोजनो पानी टेंकर नही होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको भी ध्यान में रखते हुवे पेयजल टेंकर हर गाँव मे दिया जा रहा है। बुधवार को जिन गांवों मैं टेंकर दिए उन मैं सोमचिड़ि, भाण्डला घुड़ावन मकला मदावड मगदनी सिपेहड़ा भीकमपुर,आदि पेयजल टेंकर वितरण के इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा रामलाल मुकाती संतोष बरखेड़ा, रितेश जायसवाल अनोखीलाल सोलंकी, राधे जायसवालद्व विजारत अली हाशमीद्व सुरेन्द्रसिंह गुर्जरद्व धारासिंह सुरेल, सुरेन्द्रसिंह बागेड़ी  हाकमसिह सोलंकी गेड़ावदा, दीपेन्द्रसिह पंवार, संजय सोनगरा, राधेश्याम गुर्जर टूमनी, बद्रीलाल सोलंकी नारेली, घासीराम नायमा, हीरालाल सांगितला, चंद्रपालसिंह, नरेंद्र पटेल,संजय नंदेड़ा, नमित वनवट, मनीष गुप्ता बलवंत गुर्जर, शरीफ खान सहित बड़ी संख्या मे सरपंच सचिव उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget