Nagda(mpnews24)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 27 को ग्वालियर में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष आदरणीय डॉ. शिवरामसिंह गौड, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह तोमर, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती गंगोत्री तोमर, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा रणविजयसिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीवसिंह भदौरिया मंचासीन थे।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय पारित किये गये कि संगठन के चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से करवाए जाए। वर्तमान में महासभा के सभी पदाधिकारी सदस्य को 25 सदस्य बनाने है और जो पदाधिकारी 25 सदस्य बनायेगा वह महासभा का डेलिकेट होगा और वही डेलिकेट चुनाव में खड़ा होगा और उन्हीं डेलिकेट के मत के आधार पर तहसील अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष चुनेंगे और चुने हुए जिलाध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। साथ ही साधारण सदस्य के अलावा संरक्षक सदस्य व आजीवन सदस्य भी बनाने होंगे। साथ ही राजनीतिक दल का कोई भी क्षत्रिय यदि महासभा से जुड़ना चाहता है वह महासभा से जुड़ सकता है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दौरान महिला इकाई मध्यप्रदेश द्वारा जारी नववर्ष का केलेण्डर का विमोचन अतिथि के द्वारा किया गया। महिला प्रदेश अध्यक्ष हेमलता तोमर (परिचय सम्मेलन कार्यक्रम संयोजिका) ने परिचय सम्मेलन पत्रिका ‘क्षत्रिय परिचय दर्पण‘ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शिवरामसिंह गौड, सुरेन्द्रसिंह तोमर, रणविजयसिंह, राजीवसिंह भदौरिया, विनोदसिंह बाली, संग्रामसिंह राणा, शिवसिंह परिहार, राजबहादुरसिंह राणा एवं समस्त प्रदेशो के प्रदेशाध्यक्षो को भेंट की व विगत 9 वर्षो से नागदा में सफलतापूर्वक समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित करवाया जा रहा है एवं आगामी परिचय सम्मेलन की जानकारी देकर तिथि भी निर्धारित करवाई गई। कोरोना काला में महाराज मानसिंह तोमर की जयंती पर 130 कोरोना योद्धाओं का जो सम्मान किया गया उस हेतु भी हौसला अफजाई कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
इन्होंने की शिरकत
उक्त कार्यक्रम में सत्येन्द्रसिंह तोमर, शिवसिंह परिहार, अशोक तोमर, राजबहादुरसिंह राणा, शैलेन्द्रसिंह चैहान प्रदेश उपाध्यक्ष, धर्मेन्द्रसिंह चैहान, धर्मेन्द्रसिंह सिकरवार, महेन्द्रसिंह सोनगरा, योगेन्द्र चैहान, गौरव सिकरवार, सुनील तोमर, मीना चैहान, रजनी भदौरिया, रिशु राजावत, महिमा चैहान, रेखा भदौरिया भिण्ड, साधना जादौन, दीप्ति राजावत, अर्चना सिकरवार, ज्योति सिकरवार, गायत्री चैहान, मीनासिंह, रंजना कुण्डीर उपस्थित थे।
Post a Comment