कमरतोड़ महंगाई ने जनता का जीना दुश्वार किया - स्वामी
श्री स्वामी ने कहा कि पेट्रोल, डीजल की मूल्यवृद्धि सीधे-सीधे आम उपभोग की वस्तुओं पर असर डालती है आम जनता कोरोना की महामारी में हुए लॉकडाउन के दंश से अभी उभरी नहीं है कि कमरतोड़ महंगाई ने जनता का जीना दुश्वार कर दिया।
मध्यप्रदेश में वसुला जा रहा सबसे अधिक टैक्स - जायसवाल
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर अन्य प्रदेशों से ज्यादा टैक्स वसूला जा रहा है अगर शीघ्र ही बढ़ती महंगाई पर काबू नहीं पाया गया तो कांग्रेस कमेटी जनहित में महंगाई को लेकर व्यापक स्तर पर आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन को मनोज राठी, ओमप्रकाश मौर्य, विशाल गुर्जर, आशीष जैन, नरेंद्र गुर्जर, नागुसिंह गुर्जर, आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर जितेन्द्र चैहान, आसिफ खान बंटू, भेरूलाल चावड़ा, अमित राठौर, जितेंद्र कुशवाह, राजू जोशी, कैलाशसिंह तवर, रोशनसिंह सिकरवार, साईंराम सेन, रंजीत गुर्जर, स्वदेश क्षत्रिय, मांगुसिंह गुर्जर, संदीप मालवीय, कमलेश शंखवार आदि मौजुद थे।
Post a Comment