नागदा - राष्ट्रीय पुरातत्व अभिलेखागार विभाग ने कहा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग नई दिल्ली करेगा कार्यवाही आरटीआई कार्यकर्ता ने की थी पुरातात्विक स्थल को संरक्षण देने की मांग



Nagda(mpnews24)।   शहर के ऐतिहासिक स्थल को संवारने का मामला पहुंचा राष्ट्रीय पुरातत्व अभिलेखागार नई दिल्ली पहुॅंच गया है। ऐतिहासिक धरोहर बचाओ आंदोलन समिति संयोजक आरटीआई कार्यकर्ता बंटू बोडाना द्वारा उक्त मामले में की गई कार्यवाही के बाद राष्ट्रीय पुरातत्व अभिलेखागार नई दिल्ली द्वारा संबंधित मामले को संज्ञान में लिया गया है। बोडाना ने महाभारत कालीन नागदाह यज्ञ टेकरी को संक्षिप्त राज्य स्मारक पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए एक मांग पत्र राष्ट्रीय पुरातत्व अभिलेखागार नई दिल्ली को सौंपा था।
पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने प्रस्ताव तो पास किया लेकिन 50 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय तक भी नहीं पहुॅंचा
मांग पत्र पर की गई कार्यवाही की जानकारी आरटीआई के तहत मांगी तो टेकरी को संरक्षण देने के मामले में राष्ट्रीय पुरातत्व अभिलेखागार नई दिल्ली ने इस स्थल को संरक्षित स्मारक बनाने की कार्यवाही के लिए 18 नवंबर 2020 को पत्र जारी कर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग नई दिल्ली को जिम्मेदार ठहराया है इस स्थल को संरक्षण देने की आगे कार्रवाई के लिए भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने दिल्ली को पत्र लिखकर स्थल को संरक्षण देने की कार्रवाई का निर्देश राष्ट्रीय पुरातत्व अभिलेखागार ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग नई दिल्ली को दिया है। शहर के ऐतिहासिक स्थल को संवारने के लिए क्षेत्र के ऐतिहासिक धरोहर बचाओ आंदोलन समिति सन 2012 से लडाई लड रहे हैं। हालांकि इस स्थल को संरक्षण देने के लिए बोडाना द्वारा पूर्व नपाध्यक्ष शोभागोपाल यादव से वर्ष 2012 में मांग की थी बोडाना की मांग पर वर्ष 2012 में श्रीमती यादव द्वारा परिषद में टेकरी को संरक्षण देने का प्रस्ताव पारित किया था जो जिला मुख्यालय तक आज दिनांक तक नहीं पहुंचा है।

मालवीय ने कागज तो चलाऐ पर धरातल पर कुछ नहीं हुआ
समिति संयोजक बोडाना की मांग पर सन 2019 में पूर्व अध्यक्ष अशोक मालवीय की अध्यक्षता में दूसरी बार शहर के ऐतिहासिक स्थल को संरक्षण देने का प्रस्ताव नगर पालिका सम्मेलन में पारित हुआ इस प्रस्ताव के तहत टेकरी को संरक्षण देने के लिए डीपीआर बनाई गई एवं ई-टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू की गई है लेकिन टेकरी पर किसी प्रकार का कोई निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। हालांकि स्थानीय प्रशासन नगर पालिका नागदा,अनुविभागीय अधिकारी नागदा,जिला कलेक्टर उज्जैन पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय इंदौर,पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय भोपाल, धर्मस्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, राष्ट्रीय पुरातत्व अभिलेखागार नई दिल्ली इत्यादि ने शहर के ऐतिहासिक स्थल को सवारने के पक्ष में कार्रवाई की है हालांकि धरातल पर सभी कार्रवाई शुन्य नजर आ रही है
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget