Nagda(mpnews24)। गुरूवार की रात 12 बजते ही प्रभु यीशु का जन्मोत्सव नगर में ईसाई समाज द्वारा धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। समाजजनों ने यहाॅं स्थित दोनों प्रमुख चर्च में उपस्थित होकर विशेष प्रार्थना भाग लेने के साथ्ज्ञ ही प्रभु यीशु के जन्म खुशियां आतिशबाजी करने के साथ उपहार बांटकर मनाई। बस स्टेण्ड स्थित क्राईस्ट चर्च और कोटा फाटक फातिमा स्कूल प्रांगण में स्थित चर्च में प्रभु यीशु का जन्म हुआ। चर्च में समाजजनों को प्रभु यीशु की जन्म प्रार्थना कराई। प्रार्थना के दौरान प्रभु यीशु से कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना की गई।
क्रिसमस डे प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को विश्व भर में ईसा मसीह के जन्म का जश्न मनाने वाला ईसाई धर्मावलंबियों का सबसे लोकप्रिय त्यौहार है। क्रिश्चियन धर्म के लोग उन्हें ईश्वर का बेटा मानते थे। इस दिन ईसाई लोग हर्षोल्लास से यीशु के जन्म का जश्न मनाते है।
क्रिश्चियन समाज ने इस बार छोटे स्वरूप में क्रिसमस पर्व का त्योहार मनाया। चर्च में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया और कुछ समाजजनों की मौजूदगी में रात में पर्व की खुशीयाॅं मनाई गई। जहां बिशप की गोद में बालक यीशु की प्रतिमा थी। प्रतिमा को हाथ में लेते हुए बिशप ने अग्नि के फेरे लिए। शुक्रवार की सुबह साधारण आराधना हुई। इस अवसर पर धर्मगुरू ने प्रवचन भी दिए। देर रात प्रभु यीशु के जन्म के बाद समाजजनों ने एक-दूसरे को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दी। क्रिसमस पर्व को देखते हुए दोनों चर्चों में आकर्षक विद्युत सज्जा और झांकियां सजाई गई थी।
क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने भी बस स्टेण्ड स्थित चर्च पर पहुॅंच कर प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया तथा सभी समाजजनों को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाऐं एवं बधाई दी। इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुबोध स्वामी, विशाल गुर्जर आदि भी उपस्थित थे।
Post a Comment