Nagda(mpnews24)। बुधवार रात 8 बजे नवकार कपल गु्रप की साधारण सभा वर्तनाम सचिव हीरामणी ओरा के निवास प्रकाश नगर मेन रोड़ पर आयोजित की गई। सभा के दौैरान गु्रप के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा भाईजी ने वर्ष 2021 के लिए नवीन अध्यक्ष हेतु वर्तमान अध्यक्ष डाॅ. विपिन वागरेचा एवं वर्तमान सचिव हीरामणी ओरा को पुनः सचिव बनाने का प्रस्ताव रखा। सभा में उपस्थित सदस्यों ने कतरलध्वनी से अध्यक्ष और सचिव पद के लिए डाॅ. वागरेचा और श्रीमति औरा के नाम पर सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।
दो मिनिट मौन रख कर दी श्रद्धाजंलीसभा के दौरान गु्रप के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र सोनी के निधन पर 2 मिनट का मौन रख करे दिवंगत श्री सोनी को श्रद्धाजंली अर्पित की। इस मौके पर शरद जैन, राकेश औरा, श्रैणिक बम, दिपक गांग, संतोष नाहटा, अमित बम, मनोज गांग रवीन्द्र संघवी, प्रकाश चपलोत, अनिल औरा, संगम औरा आदि उपस्थित थे।
फरवरी के अंतिम सप्ताह में होगा जनगणना पुस्तक का विमोचन
जानकारी देते हुए गु्रप अध्यक्ष डाॅ. वागरेचा ने बताया कि नवकार कपल गु्रप द्वारा जनवरी 2020 में सकल जैन श्रीसंघ की जनगणना का कार्य किया था। चुकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण जनगणना पुस्तक का विमोचन नहीं हो पाया था। इस पुस्तक का विमोचन सकल जैन श्रीसंघ की निश्रा में गु्रप द्वारा फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा।
Post a Comment