नागदा - लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर को मल्टीपल एवं डिस्ट्रीक्ट से मिले छः पुरस्कार



नागदा जं. निप्र। लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर को उज्जैन में आयोजित डिस्ट्रिक्ट सम्मान समारोह में तीन मल्टीपल एवं तीन डिस्ट्रिक्ट पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।


उक्त जानकारी देते हुए लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर के सचिव अजय गरवाल ने बताया कि उज्जैन में डिस्ट्रिक्ट 323-जी2 के आसन्नपूर्व प्रांतपाल लायन आरजी पाठक द्वारा होटल अर्थव में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में क्लब को छः पुरस्कार प्राप्त हुए है। समारोह के अतिथि पूर्व प्रांतपाल आनन्दकांत भट्ट, उपप्रांतपाल द्वितीय लायन अजय गुप्ता के आतिथ्य में यह पुरस्कार डिस्ट्रिक्ट गर्वनर द्वारा क्लब के वरिष्ठ एवं एलसीआईएफ काॅ-आर्डीनेटर लाॅयन पंकज मारू को प्रदान किए।


स्नेह को मिला सर्वश्रेष्ठ स्थायी परियोजनों का पुरस्कार
समारोह के दौरान ही क्लब को प्राप्त मल्टीपल का प्रतिष्ठित पुरस्कार दिव्यांगजनों के सेवारत कार्यरत देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था स्नेह को सर्वश्रेष्ठ स्थाई परियोजना हेतु प्रदान किया गया। इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ एलसीआईएफ काॅ-आर्डीनेटर आॅफ मल्टीपल का पुरस्कार लाॅयन पंकज मारू को प्रदान किया गया तथा सर्वाधिक सेवा कार्यो हेतु मल्टीपल का पुरस्कार भी क्लब को प्राप्त हुआ। गौरतलब है कि उक्त पुरस्कार तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान के 1500 क्लबों में से प्राप्त हुआ है।


लाॅयन गरवाल ने बताया कि ग्रेटर ने प्रांत के 108 क्लबों में तीन पुरस्कारों को प्राप्त किया है जिसमें प्रांत की भी सर्वश्रेष्ठ स्थाई परियोजनों का अवार्ड स्नेह को प्राप्त हुआ है। वहीं गोल्ड अवार्ड लाॅयन पंकज मारू को मिला तथा आउटस्टेंडिंग सेक्रेटरी के पुरस्कार से तत्कालीन सचिव लाॅयन विनयराज शर्मा को नवाजा गया। कोविड को ध्यान में रखते हुए प्रांतपाल द्वारा इस वर्ष का यह पुरस्कार वितरण चार हिस्सों में विभाजित किया गया जिसके प्रथम चरण में उज्जैन व आसपास के क्षेत्र के लायन सदस्यों को पुरस्कृत किया गया।
क्लब को मिले छः पुरस्कारों पर लायन्स परिवार लाॅयन अजय पोरवाल, झमक राठी, अशोक बिसानी, सतीश बजाज, पंकज पावेचा, विजय पोरवाल, डाॅ. हिमांशुदत्त पाण्डे, डाॅ. नैना क्रिश्चियन, घनश्याम राठी, गुरविन्दरसिंह नेगी, श्याम पोरवाल, विरेन्द्र जाजोरिया, कमलेश नागदा, कृष्णकांत गुप्ता, राजेश मोहता, पंकज मोहता, प्रदीप राठी, विनोद गनेरीवाल, श्यामलाल चैहान, महेश पंजाबी, निर्मल जैन, प्रकाश राठी, पवन पोरवाल, प्रशांत जायसवाल, विजय जायसवाल, विनोद पोरवाल, शिवनारायण जायसवाल, अशोक पोरवाल, सलीम खान, बाबुलाल प्रजापत, आदि ने बधाई दी है।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget