नागदा - 28 दिसम्बर से प्रारंभ होगी दाहोद-हबीबगंज एवं भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस, विधायक गुर्जर ने लिखा था पत्र



Nagda(mpnews24)।   विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि गत दिनों रेलमंत्री एवं डीआरएम रतलाम को पत्र लिखकर दाहोद-हबीबगंज फास्ट पैसेंजर 19339 व 19440 तथा इन्दौर-उदयपुर 09329 व 09330 सहित देहरादुन एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस, उज्जैन-रतलाम, रतलाम-बीना (गुना), कोटा-मथुरा-वडोदरा तथा इन्दौर-नागदा पैसेंजर ट्रेने शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की थी।

श्री गुर्जर ने पत्र के माध्यम से यह भी ध्यान आकर्षित कराया था कि उक्त ट्रेनों की आवाजाही बंद होने से रोज अप-डाउन करने के साथ व्यापारियों, मजदुरों, किसानों आदि को सडक मार्ग से मंहगी यात्रा करने को मजबुर होना पड रहा है साथ ही सडक मार्ग पर भारी यातायात के चलते रोज दुर्घटनाएॅं घट रही है। रेल मंत्रालय व डी.आर.एम. रतलाम ने 28 दिसम्बर से दाहोद-भोपाल हबीबगंज फास्ट पैसेंजर तथा इन्दौर-उदयपुर एक्सप्रेस को गाडी नम्बर बदलते हुए चलाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि शेष ट्रेने जनवरी 2021 में चलाए जाने का कहा है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget