Nagda(mpnews24)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उज्जैन एवं जिलाक्षय अधिकारी डाॅ. सुनीता परमार के मार्गदर्शन में गुरूवार को उज्जैन जिला चिकित्सालय में पदस्थ क्षय रोग विशेषज्ञ डाॅ. विजय मरमट द्वारा संभावित एवं नये पुराने सभी क्षय रोगियों का परीक्षण किया गया।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कमल सोलंकी द्वारा सिविल हाॅस्पिटल नागदा मंे हो रही खंखार जाँच सीबी नाॅट ए जाँच एवं एक्स-रे के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।संभावित क्षय रोगियों को एवं दवा खा रहे मरीजों के निदान एवं उपचार सिविल हाॅस्पिटल नागदा में पदस्थ डाॅ. जितेन्द्र वर्मा एवं डाॅ. भारती जोशी ने भी सेवाएँ प्रदान की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ही अधिक से अधिक रोगियों को खोज कर उपचार पर रख रोगमुक्त करने के लिए ही यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें उज्जैन जिले के पीएमडीटी कार्डिनेटर महेश नागर एवं डीपीसी रितेश चैहान द्वारा नागदा, खाचरौद ब्लाॅक की आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओें को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की विस्तृत जानकरी दी गई, साथ ही जागरूकता प्रचार प्रसार कर अपने क्षेत्र से 5-5 संभावित को खंखार जाँच हेतु प्रोत्साजित कर भेजने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया।
एनटीईपी राष्ट्रीय क्षय उन्मुलन कार्यक्रम मंे पदस्थ लैब सुपरवाईजर श्रीमती नीतु शर्मा ट्रीटमेन्ट सुपरवाईजर आरके ओझा द्वारा नागदा टीबी यूनिट के साथ साथ समस्त नागदा खाचरौद ब्लाॅक के उन्हेल, नागदा एवं खाचरौद के मरीजों के साथ प्राइवेट सेक्टर के क्षय रोगियों को दि जाने वाली सीबीनाॅट जाँच आगे इंदौर और ग्वालियर तक जाँच भेजकर निःशुल्क सुविधा के बारे में बताया गया।
लगाए गए इस शिविर मं चिकित्सक डाॅ. विजय मरमट द्वारा 32 मरीजों का परीक्षण किया गया। सिविल हाॅस्पिटल नागदा मंे लगाए इस शिविर मंे प्राइवेट प्रोजेक्ट से आशीष अमन प्रजापत, प्रहलाद गौड साथ एचआईवी विभाग के कर्मचारी और रानू मालवीय आदि उपस्थित थे।
Post a Comment