Nagda(mpnews24)। शहर के चल रहे मूर्ति स्थापना के इस दौर मे राजनीतिक रोटिया भाजपा सेकने पर तुली हुई है और प्रशासन भी भाजपा के नेता का साथ दे रहा है। यह आरोेप लगाते हुए समाजसेवी दिनेश दुबे ने कहा कि ताज्जुब की बात है जब पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत और पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक मालवीय सत्ता मे थे तो किसी को डाॅ. अम्बेडकरजी, वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप ओर राजा जन्मेजय की मूर्तियों का ख्याल नहीं आया तब दोनों ही नेता सत्ता के नशे मे मनमाने ढंग से मूर्तिया लगाने पर तुले थे। लेकिन आज जब यह लोग सत्ता में नही है तो भी बिना प्रोटोकाल के बिना अधिकारिता के शहर मे भूमिपूजन कर रहे है। 27 जनवरी को पुराने बस स्टेण्ड पर संविधान निर्माता डाॅ भीमराव आंबेडकरजी की मूर्ति स्थापना का भूमिपूजन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालवीय द्वारा नगर पालिका प्रोटोकाल की धज्जिया उडाते हुए कर दिया गया इस कृत्य मे भाजपा के कईओर नेतागण भी शामिल थे। वर्तमान मे बिना अध्यक्ष की नगरपालिका का प्रशासक अनुविभागीय अधिकारी है जो कि नगर पालिका के सर्वे सर्वा है लेकिन अनुविभागीय अधिकारी ने वर्तमान विधायक या सांसद या केन्द्रीय मंत्री से मूर्ति का भूमिपूजन न करवाते हुए किस प्रोटोकाल के अंतर्गत पूर्व नपा अध्यक्ष मालवीय से करवाया। ऐसा प्रतीत होता है कि नगरपालिका प्रशासक व एसडीएम आशुतोष गोस्वामी पूर्णतः पूर्व नपा अध्यक्ष के दबाव मे कार्य कर रहे है और आगामी नगर पालिका चुनाव मे उनको फायदा पहुंचाने के जद्दोजहद मे लगे हुए है। दुबे द्वारा उक्त मामले की शिकायत जिला कलेक्टर को करते हुए दोषियो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग की गई है।
Post a Comment