नागदा - गेहूँ उपार्जन केन्द्र हेतु मंत्री भदौरिया एवं सड़क निर्माण हेतु मंत्री भार्गव से मुलाकात की



Nagda(mpnews24)।  भारतीय जनता पार्टी नागदा-खाचरौद विधानसभा का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत के नेतृत्व में भोपाल पहुंचकर सहकारिता मंत्री अरविंदसिंह भदोरिया से मुलाकात कर नागदा-खाचरोद विधानसभा में ग्राम पचलासी, नंदियासी, उमरना में गेहूं उपार्जन केंद्र खोलने हेतु पत्र दिया। मंत्रीजी ने तत्काल कलेक्टर को अवगत करा कर तीनों स्थानो पर गेहूं उपार्जन केंद्र खोलने को निर्देशित किया।

उसी प्रकार प्रतिनिधि मण्डल पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर गोपाल भार्गव से मिलकर नागदा-खाचरोद विधानसभा में गांव बुरानाबाद से बेरियाखेड़ी पहुंच मार्ग करीब 3 किलोमीटर सड़क डामरीकरण एवं पचलासी से बुरानाबाद पाडसुतिया प्रधानमंत्री रोड तक एप्रोच रोड निर्माण हेतु पत्र दिया। जिस पर मंत्रीजी ने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्दी दोनों सड़को का इन्स्ट्रूमेन्ट बनवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा।

इसके पश्चात् भोपाल प्रदेश कार्यालय पर पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शर्मा जी से भेंट की गई। नवनियुक्त युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। प्रतिनिधि मंडल में नागदा-खाचरोद विधानसभा के पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, नागदा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश जाट, खाचरोद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अजयसिंह पवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget