उक्त विचार ग्राम कलसी में मनरेगा अन्तर्गत 26 लाख की लागत से बनने वाली सुदुर सडक-खेत सडक व विधायक निधि $ मनरेगा से 5 लाख की लागत से गणेश मंदिर के पास से पप्पुसिंह पंवार के घर तक सीसी रोड निर्माण के भुमिपूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने व्यक्त किए।
श्री गुर्जर ने ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोडों निर्माण के साथ गांव में शुद्ध पेयजल मिले इसलिए जल मिशन योजना अन्तर्गत अधिक से अधिक गांवों में योजना की स्वीकृति प्राप्त हो यही मेरा भी यहीं प्रयास और लक्ष्य है।
श्री गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण गाय को गौमाता मानते है इसलिए कमलनाथजी ने गांवों में गौशालाओं के निर्माण की योजना बनाई थी क्षैत्र में पूर्व में 4 गांवों बेरछा, बडागांव, नरसिंहगढ, भीकमपुर में गौशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 5 गांव बंजारी, बुरानाबाद, बरखेडा जावरा, घिनोदा, निपानिया में निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में सरपंच पर्वतसिंह पंवार ने अतिथियों को साफा बांधकर व पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, युकां शहर अध्यक्ष विशाल गुर्जर, पर्वतसिंह पंवार, जगदीश भरावा, श्रवणलाल शर्मा, दरबारसिंह कलसी, पप्पुसिंह पंवार, युवराजसिंह पंवार, ओमप्रकाश कुमावत, छोटु खां, सुल्तान खां, फकीर मोहम्मद, शब्बीर खां, रणछोडलाल प्रजापत, फकीरचंद प्रजापत, दिलीपसिंह पंवार, धन्नागिरी गोस्वामी, बशीर खां, राजपालसिंह पंवार, गोकुलसिंह सिसौदिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बापूसिंह पंवार ने की।
Post a Comment