नागदा - विधायक गुर्जर ने 26 लाख रूपये की लागत से ग्राम कलसी में देवरा से झांझाखेडी रोड तक का भुमिपूजन किया



Nagda(mpnews24)।  कांग्रेस शासन की महात्मा गांधी रोजगार गांरटी योजना एक ऐसी योजना है जिसके कारण गांवों की दशा एवं दिशा बदली है लोगों को रोजगार मिले है इसी योजना अन्तर्गत विधानसभा क्षैत्र में 21 सुदुर सडक और खेत सडक की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसमें ग्राम कलसी में देवरा से झांझाखेडी रोड तक सुदुर सडक-खेत सडक का निर्माण होगा जिससे किसानों को अपने खेत, खलियानों तथा एक गांव से दुसरे गांव तक अवागमन में काफी सुविधा होगी, वर्षा के दिनों में अपने खेतों तक पहुंचने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पडता है रोड के निर्माण होने से ग्रामीणवासियों को आवागमन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।

उक्त विचार ग्राम कलसी में मनरेगा अन्तर्गत 26 लाख की लागत से बनने वाली सुदुर सडक-खेत सडक व विधायक निधि $ मनरेगा से 5 लाख की लागत से गणेश मंदिर के पास से पप्पुसिंह पंवार के घर तक सीसी रोड निर्माण के भुमिपूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने व्यक्त किए।

श्री गुर्जर ने ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोडों निर्माण के साथ गांव में शुद्ध पेयजल मिले इसलिए जल मिशन योजना अन्तर्गत अधिक से अधिक गांवों में योजना की स्वीकृति प्राप्त हो यही मेरा भी यहीं प्रयास और लक्ष्य है।

श्री गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण गाय को गौमाता मानते है इसलिए कमलनाथजी ने गांवों में गौशालाओं के निर्माण की योजना बनाई थी क्षैत्र में पूर्व में 4 गांवों बेरछा, बडागांव, नरसिंहगढ, भीकमपुर में गौशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 5 गांव बंजारी, बुरानाबाद, बरखेडा जावरा, घिनोदा, निपानिया में निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

कार्यक्रम के शुभारम्भ में सरपंच पर्वतसिंह पंवार ने अतिथियों को साफा बांधकर व पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, युकां शहर अध्यक्ष विशाल गुर्जर, पर्वतसिंह पंवार, जगदीश भरावा, श्रवणलाल शर्मा, दरबारसिंह कलसी, पप्पुसिंह पंवार, युवराजसिंह पंवार, ओमप्रकाश कुमावत, छोटु खां, सुल्तान खां, फकीर मोहम्मद, शब्बीर खां, रणछोडलाल प्रजापत, फकीरचंद प्रजापत, दिलीपसिंह पंवार, धन्नागिरी गोस्वामी, बशीर खां, राजपालसिंह पंवार, गोकुलसिंह सिसौदिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बापूसिंह पंवार ने की।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget