Nagda(mpnews24)- खाचरौद में गणतंत्र दिवस पर जैल में ठंड में हो रही परेशानीयों को देखते हुए कम्बल वितरण का कार्यक्रम आज सम्पन्न हुवा। इसी तारतम्य में जैन समाज के सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र कोठारी,अभय चोपड़ा, अशोक कोलन ,रवि कांठेड़ अमित मिश्रा ने शीघ्र ही जेल में 100 कंबल का वितरण किया। आज शनिवार गाँधी जी की 73 वी पुण्यतिथि पर आश्वासन को पूरा करते हुए जेन समाज के सहयोग से 100 कम्बल का वितरण किया गया इस परोपकारी कार्य को 30 जनवरी 2021 राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की 73 वी पुण्यतिथि पर चोकी जेल खाचरौद मे दोपहर 3 बजे कैदियों को जैन समाज नागदा के सहयोग से एसडीएम पुरुषोत्तम कुमार ओर श्री श्री स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के हाथो 100 कम्बल वितरण किये्. श्री श्री स्वामी जी ने कैदियों को आशीष वचनों से अपराध की दुनिया से दुरी बनाकर परिवार, समाज और प्रशासन को सहयोग देने की बात कही,वही एसडीएम कुमार ने भी कैदियों को सत्य की राह पर चलने की बात कही। जेलर देवेंद्र सिंह चन्द्रावत ने अतीथीयो का सादर सत्कार कर आभार प्रकट किया.
Post a Comment