Nagda(mpnews24)। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ मंदिर निर्माण धन संग्रहण निधि के तहत चंद्रवंशी बागरी समाज के मांगीलाल चंद्रवंशी पत्नी श्रीमती पुनीबाई चंद्रवंशी द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण अयोध्या मे 2200 की यथा शक्ती सहयोग राशी श्रीराम भक्त मंडल टोली गांव पालना को प्रदान की जानकारी देते हुए कालूराम चंद्रवंशी ने बताया कि संगठन के निर्देशानुसार ग्रामीण स्तर पर भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रहण निधि के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अयोध्या मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की जा रही है। जानकारी बंटू बोडाना ने दी।
Post a Comment