नागदा - स्व. नीलमदेवी की स्मृति में भावान्जली सभा का आयोजन



Nagda(mpnews24)-   स्थानकवासी जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं सर्राफ व्यवसायी श्री प्रकाशचन्द्र बुड़ावनवाला की धर्मपत्नी तपस्वी स्वर्गीय श्रीमती निलमदेवी बुड़ावनवाला का आकस्मिक देवलोक गमन होने पर जेन दादावाड़ी पर भावांजली सभा का आयोजन सम्पूर्ण जैन समाज द्वारा किया गया जिसमें श्रीमती कोमल नरेश बुडावनवाला ने कहा कि 31 उपवास मासखमण की तपस्या, 2 वर्ष उपवास एवं 2 वर्ष एकासना वर्षीतप सहित कई तपस्याएं की गई। श्रीमती बरखा विपिन जैन ने कहा कि आप प्रत्येक धार्मिक गतिविधियों के आयोजन में भरपुर आर्थिक सहयोग कर प्रोत्साहन प्रदान करती थी। श्रीमती सोनाली नितिन जैन ने कहा कि उनके जीवन का एकमात्र उद्देंश्य सुबह से शाम तक सामयिक प्रतिक्रमण, ध्यान, साधना, जप, तप के साथ समस्त जैन साधु साध्वीयों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते थे। स्थानकवासी अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला, मूर्तिपूजक अध्यक्ष हेमन्त कांकरिया, दिगम्बर जैन अध्यक्ष सुनील जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये । तमन्ना, उन्नति, मानवी, निराली, इतिश्री, चहेति ने धार्मिक स्तवन की आकर्षक प्रस्तुति दी एवं शुभारंभ एवं विशेष ने मां का गीत से सभी का मन मोह लिया। भावांजली सभा में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत एवं लालसिंह राणावत, हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष भेरूलालजी टांक एवं डॉ. तेजबहादरुसिंह चौहान सहित काफी संख्या में समाजजन सहित राजनैतिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष उपस्थित थे। संचालन कमल जैन ने किया। आभार राजा कर्नावट ने माना। उपरोक्त जानकारी स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ ने दी।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget