नागदा- धरना प्रदर्शन कर महाविद्यालय की समस्याओं से कराया अवगत



Nagda(mpnews24)।   स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने विद्यार्थीयों के साथ महाविद्यालय प्रांगण में स्थित महात्मा गांधीजी की  प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन कर महाविद्यालय प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। महाविद्यालय प्रारंभ होने के बाद भी बस सुविधा प्रारंभ नहीं किया जाना धरना प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा था। जिसको लेकर नपा प्रशासक एवं एसडीएम के निर्देश पर बस प्रारंभ कर दी गई है।


क्या है मामला
महाविद्यालय के पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष गुर्जर ने बताया कि गत दिनों उनके द्वारा महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन देकर अवगत कराया था लेकिन उक्त समस्याओं का निराकरण आज तक नहीं हो पाया है। जिसको लेकर उन्होंने मंगलवार को विद्यार्थीयों के साथ धरना दिया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की मुख्य समस्या आने-जाने हेतु बस प्रारंभ करना, महाविद्यालय में ही दस्तावेजों की फोटोकाॅपी सुविधा विद्यार्थीयों को प्रदान किए जाने के साथ ही कुछ प्रोफेसरों द्वारा विद्यार्थीयों से अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर बातचित किए जाने का मामला प्रमुख है। जिसको लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने वालों ने चेतावनी दी है कि यदि उक्त मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो वह आंदोलन के लिए भी मजबूर होंगे। मांगों से लिखित में महाविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया है।

इन्होंने दिया धरना
धरना प्रदर्शन के दौरान श्री गुर्जर के अलावा निखिल राठौर, अमन रघुवंशी, अमन शर्मा, विनय परिहार, मुकतेश सेन, गोलू गुर्जर, संजय गुर्जर, विनोद प्रजापत, रवि परमार, शादाब खान, चेतन गौर, रितिक, जयन्त शर्मा, दीपक परमार, युवराज, ज्योति पंवार, पायल जायसवाल, अंजली जायसवाल, ममता परिहार, सुहानी मंडोरा खुशी पोरवाल, आंचल सोलंकी, काजल शेर आदि उपस्थित थे।

इनका कहना है
बस हेतु पूर्व में भी महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पत्र लिखे गए थे। मंगलवार से बस प्रारंभ हो गई है। स्कालरशीप के मामले में प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया है समय भी प्रातः का कर दिया है। विद्यार्थीयों की समस्याओं के निराकरण हेतु महाविद्यालय में बाॅक्स लगाकर उनका ससमय निराकरण किया जावेगा।
डाॅ. राकेश परमार, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय, नागदा
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget