नागदा - महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत जानकारी दी



Nagda(mpnews24)।    मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान का आरंभ 11 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा किया गया था। पश्चात प्रतिदिन जागरूकता अभियान ’’सम्मान’’ के तहत नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में जानकारी प्रदान की जा रही है।



इसी कडी में शुक्रवार को बिलग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें थाना बिलग्राम क्षेत्र के अंतर्गत गवर्नमेंट कॉलोनी रोड बिरलाग्राम स्थित अग्रवाल कोचिंग क्लासेस पर उपस्थित बालिकाओं को जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई तथा उन्हें पुलिस विभाग द्वारा जारी पोस्टर भी प्रदान किए गए।
प्रोग्राम के तहत स्कूली बच्चों, बालिकाओं के मध्य सीएसपी श्री रत्नाकर, बिलग्राम थाना प्रभारी हेमंतसिंह जादौन एवं अन्य स्टाफगण उपस्थित रहे। इस मौके पर स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1090, हंड्रेड (100) डायल एवं अन्य सभी सुरक्षात्मक नंबर दिए गए जो कि किसी अप्रिय घटना होने की शंका पर इस्तेमाल किए जा सकें एवं आवश्यक सुरक्षात्मक जानकारियां दी गई साथ ही उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget