Nagda(mpnews24) । गुरुवार को मकर सक्रांति के उपलक्ष में स्थानीय विश्वकर्मा मंदिर पर भव्य खाटू श्यामजी की भजन संध्या सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें बाबा का अलौकिक भव्य श्रृंगार, 56 भोग महाप्रसाद, ज्योत दर्शन व सुंदर मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। श्याम जगत के सभी श्याम प्रेमी उपस्थिति रहे।
नगर के प्रसिद्ध कलाकार दिलीपसिंह सिसोदिया, दिलबर, रामगोपाल, मुकेश परमार आदि ने अपने भजनों से बाबा को रिझाया। उक्त जानकारी मंदिर के पुजारी दीपक रावल द्वारा दी गई एवं पधारे हुए सभी अतिथियों और मंदिर समिति का आभार माना।
Post a Comment