Nagda(mpnews24)। ग्राम जलोदिया जागीर स्थित ईमलीपुर हनुमान मंदिर पर नए साल के पहले दिन पूजा, महाआरती सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जायसवाल परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में परिजनों के अलावा अनेक श्रृद्धालुओं ने भाग लिया। अन्य धार्मिक स्थलों पर भी नवववर्ष के उपलक्ष्य में श्रृद्वालुओं का आना-जाना लगा रहा। सुबह विभिन्न मंदिरों पर नागरिकों ने शीष नवाकर नए साल के मंगलवारी होने की कामना की। जलोदिया जागीर स्थित मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बालेश्वर दयाल जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, कृष्णकांत जायसवाल, धर्मेश जायसवाल, एसएम सिसौदिया आदि उपस्थित थे।
इसी प्रकार डेलनपुर स्थित हनुमान मंदिर में भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ भक्ति का दौर साल के पहले दिन देर शाम तक चला। सुबह किराना व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंदिर पहुॅंच कर आयोजित महाआरती व पूजा के कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर मनोज राठी, घनश्याम राठी, किशोर सेठिया, सुरेन्द्र कांकरिया, राकेश पोरवाल, पंकज पोरवाल, देवेन्द्र सेन, आशीष पोरवाल, किरण पोरवाल आदि उपस्थित थे।
चंबल तट स्थित चामुण्डा माता मंदिर पर भी श्रृद्धा एवं भक्ति का अनुठा नजारा देखा गया। यहाॅं भी साल के पहले दिन माता प्रतिमा के दर्शन एवं पूजा करने के लिए श्रृद्धालुओं का आना जाना दिनभर लगा रहा। यहीं नदी तट के समीप स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर भी नववर्ष पर श्रृद्धालुओं का जमावडा देखा गया। पाडल्या रोड स्थित खेडापति हनुमान मंदिर पर भी आयोजित महाआरती के आयोजन में श्रृद्धालुओं की उपस्थिति नजर आई। शाम को सुन्दरकाण्ड का आयोजन भी किया गया। शिव हनुमान मंदिर, बद्रीविशाल मंदिर, शेषशायी विष्णु मंदिर सहित बिरलाग्राम के विभिन्न मंदिरों में भी धार्मिक आयोजन हुए।
इसी प्रकार नायन डेम स्थित नारायणदास त्यागीजी के आश्रम पर बडी संख्या में श्रृद्धालु तथा गुरूभक्त पहुॅंचे। भक्तों ने यहाॅं मंदिर में आयोजित आरती, पूजा आदि कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर त्यागीजी महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।
Post a Comment