नागदा - तिरंगा यात्रा को लेकर हुई बैठक



Nagda(mpnews24)।  26 जनवरी को निकलने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर रेलवे काॅलोनी स्थित मनकामनेश्वर मंदिर पर कार्यक्रम संयोजक भवानसिंह देवड़ा के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई। बैठक में तिरंगा यात्रा की रुपरेखा, समय और मार्ग सभी कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा कर तय किया गया। तिरंगा यात्रा गणतंत्र दिवस पर सुबह 10 बजे रेलवे स्टेशन प्रांगण से निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख मार्ग एमजी रोड, दीनदयाल चैक, जवाहर मार्ग, बस स्टैंड, नपा कम्युनिटी हाॅल, गुर्जर मोहल्ला, रतलाम फाटक, गवर्नमेंट काॅलोनी, बिरलाग्राम होकर बस स्टैंड पहुंचकर समाप्त होगी। बैठक में प्रमुख रुप से पुष्पेंद्र सोलंकी, त्रिलोक प्रजापत, शुभम पोरवाल, राहुल जैन, जनक पुरोहित, मिलन चैरसिया, निलेश प्रजापत, महेंद्र ऊंचेनिया, गोलू यादव, लखन गुर्जर, मनीष जायसवाल, मेहरा, लखन टटावत, शुभम ठाकुर, प्रतीक रघुवंशी, आयुष रघुवंशी, मुकेश भाटी, रोहन प्रजापत, गौतम लश्करी, राहुल गढ़वाल, राकेश जिंदल, नन्हा परमार, अंकित सोलंकी, राधा रमण, हेमंत चैरसिया आदि मौजूद थे।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget