नागदा - वैक्सीन का पहला टीका सफाई कर्मचारी को लगाकर किया शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री, विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने की कार्यक्रम में शिरकत



Nagda(mpnews24)।   विगत लगभग 10 माह से कोरोना संक्रमण की त्रासदी झेल रहे शहरवासियों के लिए शनिवार का दिन काफी खुशीयाॅं लेकर आया। महामारी से सहमे नागरिकों को अब इस बात की उम्मीद जगी है कि बिमारी का टीका आ चुका है तथा देर सबेर सभी को टीका लग जाऐगा।



सुबह सिविल हाॅस्पिटल नागदा के तत्वाधान में विधिवत टीकाकरण की शुरुआत बड़े ही उत्साह के साथ हुई। कोरोना का पहला टीका शासकीय अस्पताल के सफाईकर्मी 56 वर्षीय अशोक चैहान को लगाया गया। वैक्सीन लगाने से पहले उनका का पुष्प माला पहना कर केंद्रीय मंत्री ने स्वागत किया।


यह थे बतौर अतिथि मौजुद
उद्घाटन समारोह में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता मंत्री थावरचंद गेहलोत, विधायक एवं रोगी कल्याण समिती के अध्यक्ष दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, वरिष्ठ चिकित्सक एवं पूर्व मेडिकल आॅफिसर डाॅ. एसआर चावला, उपसंचालक स्वास्थ्य सेवाएंे उज्जैन डाॅ. संजीव कुमरावत, इन्दुभाई पारिख मेमोरियल ट्रस्ट हाॅस्पिटल के प्रमुख डाॅ. प्रविण यादव, अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, तहसीलदार राजेन्द्र गुहा, नायब तहसीलदार श्रीमती सलोनी पटवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशफाक खान के अलावा अशोक मालवीय, सुबोध स्वामी, राधे जयसवाल, मनोज राठी, हरीश अग्रवाल आदि ने शिरकत की।

80 लोगों को लगाए टीके
ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी ने टीकाकरण अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि कोविड-19 टीकाकरण हेतु जिला मुख्यालय से 100 हितग्राहियांे की सूची प्राप्त हुई  थी, जिसमें से आज दिनांक को 80 प्रतिशत हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। साथ ही ब्लाॅक के दुसरे टीकाकरण स्थल जो सिविल हाॅस्पिटल खाचरौद में बनाया गया था, वहाँ पर 67 प्रतिशत हितग्राहियों का टीकाकरण हुआ। टीकाकरण पश्चात् किसी भी हितग्राही के साथ किसी भी प्रकार की कोई प्रतिकुल घटना घटित नहीं हुई। नागदा मंे वेक्सीनेटर माधुरी गेहलोत, ममता कांकरवाल, रेखा शर्मा, कविता कानुनगो के द्वारा हितग्राहियों को टीका लगाया गया। कार्यक्रम में डाॅ. जितेन्द्र वर्मा, डाॅ. शोभना भाभर,  बीपीएम भावना त्रिवेदी, बीईई बीएलसोनी, बीसीएम श्रुतिका भोन्डवे, नवीन पांडे, दलपतसिंह, स्वीटा विंसेन्ट, नितेश उपाध्याय, किरण निषाद, ललिता यादव, रिचा बिलवाल, भुपेन्द्र शेखावत, एवं नगर पालिका कर्मचारी ललीत दास पंथी, आदि का सहयोग रहा। टीकाकरण अभियान के तहत बीएमओ डाॅ. सोलंकी, डाॅ. जितेन्द्र वर्मा, डाॅ. शोभना भांभर आदि ने भी टीका लगवाया


वैक्सीन फिलहाल स्वास्थ्य कर्मियों को, आम आदमी को करना होगा इंतजार
मिली जानकारी के अनुसार शुरुआत में नागदा ब्लॉक के लगभग 1500 लोगों को कोरोना वेक्सीन लगाई जायेगी। जिनमे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के अलावा लगभग 222 निजी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। वैक्सीन भले ही आ गयी है लेकिन आम लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा क्यों वैक्सीन रोजाना सिर्फ 100 लोगों को लगाई जाएगी। इस हिसाब से शुरू के 15 दिन सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों को ही वैक्सीन लगाई जायेगी उसके बाद दूसरी पंक्ति के लोगों को। टीका लगवाने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।


वैक्सीन लेने के लिए कोई भी नागरिक बाध्य नहीं
डॉक्टर संजीव कुमरावत और डॉक्टर कमल सोलंकी ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना वैक्सीन बहुत ही सुरक्षित है लेकिन किसी व्यक्ति को वेक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार का संदेह है तो वो वैक्सीन लगवाने के लिए बाध्य नही होगा।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget