नागदा - कृषि कानून के विरोध में निकली ट्रेक्टर रैली, तहसीलदार को दिया ज्ञापन



Nagda(mpnews24)।   केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित कृषि कानुन बिल किसानों के लिये, व्यापारियों के लिये तथा आम वर्ग के लिये भविष्य में काफी हानिकारक होगा। इस बिल से केवल अडानी एवं अंबानी को ही फायदा होगा। मोदी सरकार लगातार शासकीय उपक्रमो का निजीकरण कर बड़े उद्योपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। इस बिल के कारण देश के संपूर्ण किसानों में आक्रोश है और यही कारण है कि दिल्ली बॉर्डर पर लगभग 60 दिनों से किसान भारी ठंड में भी दिन-रात आंदोलनरत है। यह बात रविवार को आयोजित ट्रेक्टर रैली में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि बसंत मालपानी ने कही।

जिला युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रभानसिंह चंदेल ने किसानो से आव्हान किया कि इस ऐतिहासिक आंदोलन का प्रत्येक किसान हिस्सा बने और अपने-अपने स्तर पर एकजूट हो वरना आने वाली पीढ़ी आपको कभी माफ नहीं करेगी।

आयोजन को संबोधित करते हुए नागदा-खाचरौद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष कमल आर्य ने कहा कि इस बिल से प्रारम्भिक फायदा किसानो को नजर आयेगा क्योंकि शुरूआती दौर में जियो सिम की तरह लोकलुभावने लालच देकर बड़े उद्योगपति एवं व्यापारी किसानों की फसल खरीदेंगे तथा बाद में छोटे व्यापारियों के खत्म होने पर अपनी मनमाने तथा कम कीमतो पर अनाज उद्योगपति खरीदेंगे। विरेन्द्र मालपानी, महेन्द्रसिंह चैहान, संजय वर्मा, श्रवण सोलंकी, रामकिशोर भाटी, आरिफ खान, आसिफ शेख, कमल सूर्यवंशी आदि ने संबोधित किया। ट्रेक्टर रैली की शुरूआत दशहरा मैदान नागदा से हुई। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई तहसील कार्यालय नागदा पर सभा के रूप में समाप्त हुई। समापन पर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार राजेन्द्र गुहा एवं मण्डी थाना प्रभारी श्यामसुन्दर शर्मा को सौपा गया।

ट्रेक्टर रैली में गोपीलाल आंजना, रामसिंह आंजना, इंदर आंजना, कमल आंजना, दिनेश आंजना, धर्मेंद्र वाघेला, छगन भानोपिया, पवन देवड़ा, अजय आंजना, विजय अनकिया, बापूसिंह गुर्जर आदि शामिल थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget