नागदा- विकास के कार्यों में विलम्बता व गुणवत्ता से समझौता नहीं, समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए कडे निर्देश- विधायक गुर्जर



Nagda(mpnews24)।   शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ क्षेत्र के अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति को मिले साथ ही विकास के कार्यों में न तो लेट लतीफी बर्दाश्त की जाएगी और न ही गुणवत्ता से समझौता किया जाएगा इस का हर विभाग प्रमुख रूप से विशेष ध्यान दें।

उक्त निर्देश विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने सर्किट हाउस नागदा पर आयोजित समीक्षा बैठक में एसडीएम खाचरौद पुरूषोत्तम कुमार, नागदा एसडीएम आशुतोष गोस्वामी की उपस्थिति में जनपद पंचायत सीईओ जीमी बाहेती, तहसीलदार खाचरौद-नागदा मधु नायक, राजेन्द्रकुमार गुहा, सलोनी पटवा, नगर पालिका खाचरौद-नागदा सी.एम.ओ. मो. अशफाक खान, संजय श्रीवास्तव, पी.एच.ई. विभाग की गरिमा भटनागर, कृषि विभाग केएल मालवीय, प्रधानमंत्री ग्राम सडक के एजी विजय को दिए।

इन कार्यो हेतु विधायक गुर्जर ने दिए निर्देश
श्री गुर्जर ने सीएमओ नगर पालिका नागदा को निर्देशित किया कि रेल्वे स्टेशन से 56 ब्लाॅक, रेल्वे स्टेशन से बिरलाग्राम गंदे नाले होते हुए व पुरानी कोटा फाटक से बायपास रेल्वे ओव्हर ब्रिज तक रोड बनाने के संबंध में भूमि उपलब्ध कराने हेतू डीआरएम रतलाम से पत्र लिखकर मांग की जाये साथ ही टेचिंग ग्राउण्ड से गिंदवानिया रोड को जोडा जाये, इदगाह के पीछे नाले पर पुलिया का निर्माण प्रारंभ किया जाये, उपभोक्ताओं को जो नल कनेक्शन हेतू राशि जमा कर चुके है को नवीन नल कनेक्शन दिए जाए। अमृत गार्डन के लिए गौशाला के आसपास या आजादपुरा या रेल्वे ब्रिज के पास बाल हनुमान मंदिर के समीप रिक्त शासकीय भुमि का चयन किया जाए। वहीं शहर में सफाई व्यवस्था सुव्यवस्थित हो तथा प्रत्येक सफाईकर्मी का आई.डी. कार्ड अनिवार्य रूप से बनाया जाये। श्रमिक व नई बस्तियों में लाईट नहीं है तथा बायपास मार्ग पर हाई पावर स्ट्रीट लाईट लगाई जाये। आजादपुरा, जुना नागदा, पुवाडलिया, अंजनी नगर में विद्यालय का निर्माण विशेष प्राथमिकता से किया जाये और शहर में 60 निर्माण कार्यों का कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाये। जुना नागदा और पुवाडलिया में पेयजल हेतू नल कनेक्शन दिये जाने की समुचित व्यवस्था की जाये वहीं पुरानी नगर पालिका भवन के स्थान पर भव्य शोपिंग काॅम्पलेक्स, कम्युनिटी हाॅल व नगर पालिका भवन का निर्माण किया जाये तथा प्रधानमंत्री आवास की किस्ते हितग्राहियों के खातों में डालने के निर्देश दिए।
वहीं सीएमओ नपा खाचरौद को निर्देशित किया कि स्वीमिंग पुल व आंगनवाडी भवनों का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाए तथा नामातंरण के लम्बित प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाए। तालाब में व मंदिर के आसपास हो रही गंदगी पर रोक लगाई जाये वहीं 27 स्वीकृत कार्यों का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाये।

सडकों की गुणवत्ता का ध्यान रखने के दिए निर्देश
श्री गुर्जर ने ग्रामीण क्षैत्र में बनी और बन रही दोनो प्रकार की सडकों की गुणवत्ता काफी कमजोर है गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे। जो सडकंे ग्रामीण क्षैत्र में बनी थी वे पूर्ण रूप से उखड गई है शीघ्र रिपेयर करने की कार्यवाही की जाये। सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि क्षैत्र की 83 ग्राम पंचायतों में पीएम आवास के 11898 प्रकरण लंबित है उनका शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए वहीं खेत सडक, जलधारा योजना, संबल योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता के साथ विधायक विकास निधि के कार्यों में तेजी लाये वहीं 57 ग्राम पंचायतों को विधायक निधि से शव विश्राम स्थल निर्माण हेतू राशि दी गई है तत्काल कार्य प्रारंभ करने व बटलावदी-भैंसोला के बीच पुलिया अपूर्ण है शीघ्र पुरा किया जाये। क्षैत्र के गांवों में स्थित शांतिधाम में बगीचा का निर्माण किया जाये वहीं ग्राम पंचायतों में पुराने कार्यों की राशि भुगतान न करते हुए नवीन कार्यों की राशि जारी की जा रही है पारदर्शित का पालन करने के निर्देश दिए। रूनखेडा तालाब जीर्णोद्वार कार्य में तेजी लाई जाये।

पेयजल टंकी निर्माण की डीपीआर शीघ्र बनाई जावे
पीएचई विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आगामी दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट की स्थिति निर्मित न हो इस हेतू नलकूप खनन, खराब हेण्डपम्प का सुधार के साथ जिन गांवों में नल जल योजना अन्तर्गत टंकी निर्माण, पाईप लाईन आदि की स्वीकृति हो गई है कार्य प्रारंभ करें व जल जीवन मिशन के अन्तर्गत क्षेत्र के गांवों में 350 से 700 आबादी वाले व 1000 से 2500 आबादी वाले तथा 2500 से 5000 आबादी वाले गांवों में पेयजल टंकी निर्माण हेतू डीपीआर शीघ्र बनाने के निर्देश दिये है तथा क्षेत्र की आंगनवाडियों में नलकूप खनन व बच्चों के लिए पेयजल हेतू टंकी बनाई जाये।

शासकीय भूमि को चिन्हित कर सुरक्षित करें
राजस्व नागदा-खाचरौद को निर्देशित किया कि क्षैत्र में शासकीय भूमि को चिन्हित कर सुरक्षित करें। नामातंरण, बटवारें, जाति प्रमाण पत्र, आय व मुल निवासी प्रमाण पत्र, जमीन पावती को समयावधि में प्रदान करें। क्षैत्र के लगभग 800 किसानों की बीमा प्रिमियम की राशि केसीसी के समय जमा कर ली गई है उन किसानों को 2018-19, 2019-20 की बीमा राशि तत्काल दिलाई जाने के प्रयास करें। समीक्षा बैठक में जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, निज सचिव स्वरूपनारायण चतुर्वेदी, रामलाल मुकाती, धारासिंह चैहान, योगेश मीणा, प्रमोद चैहान, नमित वनवट आदि उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget