Nagda(mpnews24)। स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में विद्यार्थीयों ने एक ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य डाॅ. राकेश परमार एवं प्रोफेसर डाॅ. सीमा झेरवार को सौंपा।
प्रेषित ज्ञापन में मांग की गई कि 1 जनवरी से महाविद्यालय में कक्षाऐं प्रारंभ हो चुकी है, लेकिन विद्यार्थीयों के महाविद्यालय आने-जाने हेतु महाविद्यालय की बस बन्द है। ऐसे में विद्यार्थीयों को काफी परेशानी हो रही है, बस आरंभ करवाई जानी चाहिए। इसी प्रकार महाविद्यालय को ग्रामीण क्षेत्र में आता है जबकि शहर से कुछ दुरी ही अब बची है। ऐसे में शहरी सीमा में महाविद्यालय को लाऐ जाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाऐ। एमएससी डीपार्टमेंट व कम्प्यूटर की क्लास जल्द से जल्द प्रारंभ की जाए। श्री गुर्जर ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान खेल प्रशिक्षक को तीन दिवस के लिए महाविद्यालय में सेवाऐं देने हेतु अटैच किया गया था, उन्हें पुनः सेवाऐं देने हेतु कहा जावे। इसी प्रकार महाविद्यालय में रिक्त पदों की पूर्ति की जावे, आॅन लाईन पढाई व काॅलेज खुलने के बाद विद्यार्थीयों को पुस्तकों की आवश्यकता पड रही है ऐसे में लाईब्रेरी से पुस्तकें इश्यु की जावे। एससी, एसटी के विद्यार्थीयों को काॅलेज से मिलने वाली पुस्तकें प्रदान की जावे, खेल मैदान को व्यवस्थित कर मैदान में फूडबाॅल के पोल गाडने व बासकेट बाॅल का मैदान जल्द बनाया जाए। महाविद्यालय में निर्मित केन्टिन टुट चुका है ऐसे में नवीन केन्टीन बनाया जाए, वाॅटर कुलर को भी जल्द लगाया जाए, विद्यार्थीयों से सायकल स्टेण्ड का शूल्क लिया जाता है लेकिन सायकल स्टेण्ड नहीं है सायकल स्टेण्ड बनाया जावे अदि के संबंध में ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन देते समय श्री गुर्जर के अलावा अमन रघुवंशी, निखिल राठौड, अचल सोलंकी, तनु सोलंकी, पायल जायसवाल आदि उपस्थित थे।
Post a Comment