Nagda(mpnews24)। शुक्रवार को जिला के खाद्य अधिकारियों ने एक बार पुनः शहर में कार्रवाई करते हुए तीन स्थानों के खाद्य पदार्थो के सेंपल लिए गए हैं। खाद्य अधिकारी द्वारा दो किराना प्रतिष्ठान पर खाद्य पदार्थो की सेंपलींग की वहीं एक डेयरी पर भी घी एवं दुध के सेंपल लिए गए है। बीमा अस्पताल में एक्सपाईयरी डेट की दवाईयाॅं प्रदान किए जाने की शिकायत के बाद वहाॅं पर भी जांच कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह जिले की खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती दीपा टटवाडे, प्रभुलाल डोडियार, औषधी निरीक्षक धर्मसिंह कुशवाह ने संयुक्त रूप से शहर में सेंपलिंग कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम सबसे पहले सुभाष मार्ग स्थित पाश्र्वनाथ किराना पर पहुॅंची जहाॅं उन्होंने विभिन्न ब्राण्ड के घी के तीन सेंपल लिए वहीं गरम मसाले, केसर के नमुने भी लिए है। इसी प्रकार शहर की नामचीन किराना दुकान बंशी ब्रदर्स पर भी जिला खाद्य विभाग की टीम ने जांच कार्रवाई को अंजाम देते हुए साबुदाना, तील आदि के नमुने लिए गए हैं। खाद्य विभाग की टीम ने लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित पाॅल डेयरी से भी नमुने लिए है। सभी स्थानों पर प्रतिष्ठान के प्रोप्रायटरों द्वारा खाद्य विभाग की टीम को पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।कर्मचारी राज्य बीमा में भी दवाईयों को जांचा
बिरलाग्राम स्थित कर्मचारी राज्य बीमा में पदस्थ अधिकारियों द्वारा यहाॅं आने वाले मरीजों को एक्सपाईयरी डेट की दवाईयाॅं एवं बिना बैच नम्बर की दवाईयाॅं दिऐ जाने की शिकायत के बाद यहाॅं औषधी निरीक्षक श्री कुशवाह ने जांच कार्रवाई को अंजाम दिया। श्री कुशवाह ने अस्पताल में रखी हुई दवाईयों को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। गौरतलब है कि कर्मचारी राज्य बीमा के संबंध में जिला कार्यालय को लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसके संबंध में जांच कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
इनका कहना है
कर्मचारी राज्य बीमा की शिकायत के आधार पर जांच की गई है। साथ ही जिला कलेक्टर के निर्देश पर चलाऐ जा रहे सघन जांच अभियान के तहत तीन प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के नमुने लिए गए है जिन्हें जांच हेतु भेजा जावेगा।
श्रीमती दीपा टटवाडे, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, उज्जैन
Post a Comment