Nagda(mpnews24)। शहर के बीचों-बीच शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग पर पुलिस चोकी के ठीक पीछे स्थित शासकीय विद्यालय के शिक्षकगण यहाॅं पर दिन-प्रतिदिन हो रही चोरी की वारदातों को लेकर परेशान दिखाई दिए। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने मिडिया के समक्ष अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि विद्यालय में लगातार चोरी की वारदाते हो रही है। कई बार विद्यालय प्रबंधन द्वारा मामले की शिकायत पुलिस थाने में भी की लेकिन वारदात रूक नहीं पा रही है। यहाॅं पदस्थ शिक्षिकाओं का कहना था कि विद्यालय के पीछे के क्षेत्र में काफी असामाजिक तत्वों का जमावडा लगा रहता है जिसके चलते रात्रि के समय यहाॅं वारदात को अंजाम देते है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थो का सेवन करने वाले लोग ही इस प्रकार की घटना को अजाम दे रहे है तथा वह विद्यालय में चोरी कर रहे है। यहाॅं पदस्थ शिक्षिकाओं को सरकारी दस्तावेजों के चोरी होने का खतरा लग रहा है जिसको लेकर वह काफी चिंितत है। संपूर्ण घटनाक्रम से वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।
Post a Comment