यह बात ग्राम किलोडिया में 1.23 करोड की लागत से बनने वाली किलोडिया-निनावटखेडा रोड के भूमिपुजन व नईआबादी बस्ति में 11.44 लाख की लागत से विधायक निधि एवं मनरेगा से बनने वाली पुलिया के भूमिपुजन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहीं।
श्री गुर्जर ने कहां कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी के पहले बजट में धाकड धर्मशाला कस्बा खाचरौद से रामातलाई, किलोडिया से निनावटखेडा, सोनचिढी-सण्डावदा मार्ग, बरथुन से कमठाना, राजगढ से बनवाडा आदि रोडों की स्वीकृति मिली थी और सभी रोडों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उक्त रोडों के बनने से क्षैत्र में कनेक्टिव रोडे बढेगी और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
यह मार्ग भी हो चुके हैं स्वीकृत
श्री गुर्जर ने कहां है कि नागदा-घिनौदा रोड से गिंदवानिया-खुरमुण्डी-झिरमिरा-दिवेल-चंदोडिया- तारोद-मोकडी-बैरछा रोड (लम्बाई 12.86 कि.मी.), खाचरौद से कुम्हारवाडी-सिपाहेडा-सरवना-भीकमपुर - नायन (लम्बाई 17.15 कि.मी.) तथा खाचरौद रतलाम रोड से रूनखेडा-नरेडीपाता-पानवासा (लम्बाई 10.804 कि.मी.) तक के प्रस्ताव भी स्वीकृति हेतू शासन के पास लम्बित है। उक्त सभी रोडे 5.5 मीटर चैडी होगी। उक्त रोडों के निर्माण से नागरिकों के काफी सुविधा मिलेगी।
श्री गुर्जर ने कहां कि वहीं नागरिकों को पानी की सुविधा मिले इस हेतू जल जीवन मिशन अन्तर्गत योजना बनाई जा रही है प्रत्येक ग्राम में नल जल योजना के माध्यम से पेयजल सप्लाई किया जायेगा।
इन्होंने किया संबोधित
कार्यक्रम को विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस सचिव अनोखीलाल सोलंकी, राधे जायसवाल, नागुसिंह गुर्जर पूर्व सरपंच, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, जनपद सदस्य भीमराज मालवीय, ईश्वर गुर्जर, विक्रम गुर्जर आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सरपंच नरसिंह सिसौदिया ने किया। आभार रतन गुर्जर किलोडिया ने माना।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत परमारखेडी के सरपंच नरसिंह सिसौदिया व क्षैत्र की महिलाओं ने विधायक गुर्जर को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर श्री गुर्जर ने समस्याओं का निदान शीघ्र करने का आश्वासन सरपंच ग्रामीणजनांे को दिया।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर सवजी सरपंच, नरसिंह गुर्जर अमरसिंह गुर्जर, बलवंत गुर्जर, भगवानसिंह पटेल, मोहनसिंह रघुवंशी, कमल गुर्जर, चैनसिंह गुर्जर उपसरपंच, बालाराम मालवीय, बद्रीलाल टेलर, बाबुलाल टेलर, जगदीश टेलर, समरथ चैधरी, दुलेसिंह चैधरी, रामचन्द्र सिसौदिया, खिमा जी रविदास, मांगीलाल रविदास, कलाबाई मालवीय, कंचनबाई मालवीय सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Post a Comment