बीएमओ डाॅ. कमल सोलंकी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु शहर में शासन के निर्देश पर लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को श्रीराम काॅलोनी स्थित कन्या छात्रावास में राजस्व विभाग के अधिकारियों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, तहसीलदार राजेन्द्र गुहा के अलावा विभाग के आरआई, पटवारी आदि कुल 54 कर्मचारियों को टीका लगाया गया।
इसी प्रकार बिरलाग्राम स्थित खेल परिसर में पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं आरक्षकों को कोरोना का टीका लगाया गया। यहाॅं मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम थाना प्रभारी बीएस जौदान सहित कुल 66 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
Post a Comment