नागदा - क्षैत्र के 23 ग्रामों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) नियुक्त - विधायक गुर्जर



Nagda(mpnews4)।   नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षैत्र में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को बढावा देने हेतू शासन द्वारा खाचरौद ब्लाॅक के 23 ग्रामों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सी.एच.ओ.) को नियुक्ति प्रदान की गई है ये सभी स्वास्थ्य अधिकारी ग्रामीण क्षैत्रों में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगें जिससे ग्रामीणजनों को विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उनके गांवों में ही उपलब्ध हो सकेगा।
यह जानकारी देते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि क्षैत्र की 23 ग्रामों में शासन द्वारा स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं ग्रामों में ही मिल सके इस हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सी.एच.ओ.) को नियुक्ति प्रदान की है। उक्त स्वास्थ्य अधिकारी अपने-अपने निर्धारित ग्राम में बैठकर उस ग्राम तथा उसके आसपास के ग्रामों के ग्रामीणजनों को चिकित्सा संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करायेगें।
श्री गुर्जर ने बताया कि ग्रामों में स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति होने से ग्रामीणजनों को विभिन्न चिकित्सा संबंधी सुविधाएं उनके ग्राम में ही उपलब्ध हो सकेगी विशेषकर महिलाओं को उनकी विभिन्न बिमारी तथा डीलेवरी के समय होने वाली जांचों, दवाई आदि के लिए उनके गांव से 15-20 किमी दुर नागदा अथवा खाचरौद जाना पडता है अब यह सब सुविधाएं उनको उनके ग्राम में ही मिल सकेगी।

इन गांवों में मिलेगी सुविधा
श्री गुर्जर ने अवगत कराया कि क्षैत्र के ग्राम बैरछा में डाॅ. अतुल दाधीच, बिरियाखेडी में डाॅ. परमेश जाट, बेडावन्या में डाॅ. भुपेन्द्रसिंह, बटलावदी में डाॅ. अभिषेक, घिनोदा में डाॅ. पप्पुराम, पचलासी में डाॅ. राजेन्द्र कुमार, अर्जला में डाॅ. निशा चैधरी, नरसिंहगढ में डाॅ. सुदर्शन, भैंसोला में डाॅ. अरविन्द सिंह, बरखेडा जावरा में डाॅ. संदीप, केशरिया में डाॅ. कुनाल, कमठाना में डाॅ. ज्योति चैधरी, भीकमपुर में डाॅ. दिपांशु यादव, रोहलकलां में डाॅ. ललिता यादव, चिरोला में डाॅ. निर्मला कोल, संदला में डाॅ. अंगुलबाला, बेडावन में डाॅ. कविता पाटीदार, हताई में डाॅ. किरण निषाद, बोरखेडा पित्रामल में डाॅ. साहिस्ता खान, आक्या नजीक में डाॅ. मिथिलेश शर्मा, गुराडिया सांगा में डाॅ. रिचा बिलवाल, बरखेडा मांडन में डाॅ. सिद्धार्थ जादोन, लेकोडा आंजना में डाॅ. सुंभागी गांवों में वर्तमान में शासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है ये सभी शीघ्र ही गांवों में पहुंचकर ग्रामीणजनों को अपनी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करायेगें।
श्री गुर्जर ने बताया कि उपरोक्त 23 ग्रामों के अलावा अन्य गांवों में भी शीघ्र ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति हेतू प्रयास किये जा रहे है जिससे नागदा-खाचरौद क्षैत्र के प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति भविष्य में करवाकर प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को और बेहतर किया जायेगा।

स्थान उपलब्ध करवाने हेतु लिखा पत्र
विधायक श्री गुर्जर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खाचरौद को पत्र लिखकर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन या अन्य शासकीय भवन में कक्ष उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान किये है जिससे ग्रामीणजनों को स्वास्थ्य सेवाएं ग्राम पंचायत में ही उपलब्ध हो सके।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget