नागदा - माँ कि स्मृति मे शुक्ला परिवार ने दी डायलेसीस के लिए आवश्यक दवाईया



Nagda(mpnews24)।  नागदा शासकीय अस्पताल में वर्तमान में दो डायलसीस मशीने उपलब्ध है। इन मशीनो मे एक मशीन लगातार उपयोग में आ रही है, जबकि एक मशीन आवश्यक दवाईयो कि कमी के चलते कम उपयोग मे आती है। यह कमी जनभागीदारी से दूर हो इसी उद्देश्य से शहर के शुक्ला परिवार ने अपनी माँ की पुण्यतिथि पर डायलसीस के लिए उपयोग मे आने वाली दवाईया शासकीय अस्पताल को देने का निर्णय लिया।


गुरुवार को ये दवाईया मुख्यचिकित्सा अधिकारी डाॅ. कमल सोलंकी को सांसद निजी सहायक प्रकाश जैन कि उपस्थिति मे शुक्ला परिवार द्वारा दी गयी। बीएमओ डाॅ. सोलंकी के अनुसार जरूरतमंद एवं गरीब किड्नी के मरीज डायलसीस के लिए यहां बड़ी संख्या मे आते है, जिनका उपचार किया जाता है। परंतु कई बार फन्ड की कमी के कारण दवाईया नहीं होने पर यह कार्य प्रभावित भी रहता है, जिसकि वजह से मरीजो को परेशानी उठाना पडती है। प्रफुल्ल शुक्ला एवं परिवार द्वारा आज एक नई पहल कि शुरुवात की है जिसमे उन्होंने अपनी माता श्रीमती सागरबाई शुक्ला कि पुण्यतिथि पर आवश्यक मेडिसीन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया। अन्य लोग भी जनभागीदारी के लिए आगे आए ताकि जरूरतमंद मरीजो को लाभ मिले।


कोरोना काल में भी शुक्ला परिवार ने बेटी श्रीम के जन्मदिन पर पीपीई किट, सेनेटाईजर तथा मास्क उपलब्ध करवाए थे। इससे पूर्व भी परिवार ने पहले भी अपने माता-पिता कि स्मृति मे एक एम्बुलेंस संकटार्थ सेवा समिति को दान की थी जिसका उपयोग समिति द्वारा नो प्रोफिट सिर्फ लागत पर मरीजो को शहर से बाहर ले जाने तथा लाने मे कर रही है। एम्बुलेंस के लिए सीधे समिति 8989404836 से सम्पर्क कर सुविधा ली जा सकती है।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget