शिविर में मुख्य अतिथि एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रघुवंशी, ग्रेसिम सीएसआर प्रमुख अरविंद सिकरवार, शासकीय चिकित्सालय नागदा के मेडिकल ऑफिसर डाॅ. जितेंद्र वर्मा, लायन हरीश तिवारी, निरंजन खंडेलवाल, ग्रेसिम सीएसआर के दिलीप पोरवाल उपस्थित थे।
एसडीएम श्री गोस्वामी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर आयोजित करना परमार्थ का कार्य है। परमार्थ के हर कार्य में नगर प्रशासन द्वारा जो भी व्यक्ति, संस्था सहयोग प्रशासनिक स्तर पर चाहेगी हम सदैव उनका सहयोग करेंगे। उन्होंने शिविर में उपस्थित मरीजो की संख्या देखकर क्लब की सराहना की। श्री रघुवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि करीब एक वर्ष बाद यह शिविर आयोजित कर के लायंस क्लब ने बहुत सराहनीय कार्य किया है। इस प्रकार के शिविर आयोजित करना आज के परिदृश्य के लिए जरूरी है। डॉ. वर्मा ने मार्गदर्शन देते हुए अधिक से अधिक शिविरों के आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया और सहयोग के लिए आश्वस्त किया। मरीजो का परीक्षण डाॅ. विजय पटेल, रवि शर्मा, पुरषोत्तम चैधरी ने किया। शिविर में 427 मरीजो का नेत्र परीक्षण किया गया, 94 ऑपरेशन हेतु चयनित मरीजों को मक्सी ले जाया गया, जहाँ चिकित्सालय में उनका ऑपरेशन किया जाएगा, मक्सी आने जाने व मरीजो के भोजन की निशुल्क व्यवस्था क्लब द्वारा की गई। शिविर का संचालन लायन डॉ प्रदीप रावल ने किया, स्वागत उद्बोधन लायंस क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश जायसवाल ने किया। आभार सचिव विरेन्द्र मालपानी ने माना।
इस अवसर पर लायन गोविंदलाल मोहता, बद्रीलाल पोरवाल, चंद्रशेखर जैन, वीरेंद्र कटियार, रामचंद्र उंटवाल, सुशील ओझा, प्रमोद जैन, लता अग्रवाल, राजेश इंद्र, डाॅ. हर्षित पोरवाल, आरके यादव, डॉ. प्रदीप शर्मा आदित्य विद्या मंदिर की डायरेक्टर प्रीति कमलेश जायसवाल, प्राचार्य अनुराधा कपूर, पायल जायसवाल, अमन जायसवाल, गोवर्धनलाल सोनी, हरीश मालवीय, इंद्रप्रीत श्रीवास्तव, गीता सेन, सरदारसिंह चैहान, राजेश सेन, निरज सोनी आदि उपस्थित थे।
Post a Comment