Nagda(mpnews24)। थाना नागदा क्षेत्र के किल्कीपुरा में फरियादी इरफान पिता युसूफ खान के निवास पर 17-18 जनवरी दर्मीयानी रात 2 बजे करीबन अज्ञात बदमाशों ने घर का दरवाजे का कुंडा तोड़कर चांदी के जेवरात व नगदी कुल कीमती 40 हजार की चोरी कर ली थी। इस घटना की सूचना दूसरे दिन उनके पड़ोसी ने इरफान खान के परिवार को दी क्योंकि 16 जनवरी को ही पूरा परिवार आगर में कार्यक्रम में गया था। 18 जनवरी को फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457,380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर से पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येंद्र शुक्ला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया व नगर पुलिस अधीक्षक नागदा मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में, नागदा पुलिस द्वारा किल्कीपुरा तथा आसपास के सभी मोहल्लों में जानकारी एकत्रित करना शुरू कर के मुखबिर की सूचना पर से 4 आरोपी को गिरतार कर पूछताछ की गई जिसमें से तीन आरोपी नाबालिग निकले। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा चोरी की गई सामग्री जिसमें चांदी के जेवरात अलग-अलग बांट कर छुपा दिए की जाने की बात कही। जिनसे पुलिस टीम द्वारा संपूर्ण जेवरात विधिवत जप्त कर आरोपीगणों को न्यायालय में पेश किया गया। जिसमें तीन नाबालिग आरोपियों को बाल न्यायालय उज्जैन पेश किया गया। उक्त चोरी ट्रेस करने में उपनिरीक्षक होतमसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक जगतसिंह, आरक्षक ईश्वर परिहार, मनोहर माहरी, दिनेश गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment