शिविर के संयोजक गायत्री रचनात्मक ट्रस्ट परिवार के दुर्गाबख्शसिंह ने बताया युवा दंपति के गृहस्थ जीवन को सफल बनाने के उद्देश्य से शिविर में मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में डॉ. शशि कांत शास्त्री, राजेश पटेल, महेश कानडे, श्रीमति मीनाक्षी कानडे, रजनी मीना, उर्मिला जोशी, डॉ. हरीश शर्मा ने अपना वक्तव्य देकर युवाओं को प्रेरणा व मार्गदर्शन के सूत्र दिए व परस्पर सम्मान का दृष्टिकोण अपनाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति कामिनी जुनेजा ने किया, संगीत की टोली में पद्मा गोथरवाल, नेहा चूड़ावत, स्वाति चूडावत, निकिता चूडावत, धर्मिष्ठा चैहान ने भजनों की प्रस्तुति दी। गायत्री रचनात्मक परिवार के सदस्यगण मौजूद रहे।
नागदा - गायत्री रचनात्मक ट्रस्ट द्वारा युवा दंपति शिविर में विवाहितों को बताए सफल जीवन के सूत्र पति ने पत्नी की मांग में सिंदूर लगाकर, एक दूजे को पहनाई वर माला
शिविर के संयोजक गायत्री रचनात्मक ट्रस्ट परिवार के दुर्गाबख्शसिंह ने बताया युवा दंपति के गृहस्थ जीवन को सफल बनाने के उद्देश्य से शिविर में मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में डॉ. शशि कांत शास्त्री, राजेश पटेल, महेश कानडे, श्रीमति मीनाक्षी कानडे, रजनी मीना, उर्मिला जोशी, डॉ. हरीश शर्मा ने अपना वक्तव्य देकर युवाओं को प्रेरणा व मार्गदर्शन के सूत्र दिए व परस्पर सम्मान का दृष्टिकोण अपनाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति कामिनी जुनेजा ने किया, संगीत की टोली में पद्मा गोथरवाल, नेहा चूड़ावत, स्वाति चूडावत, निकिता चूडावत, धर्मिष्ठा चैहान ने भजनों की प्रस्तुति दी। गायत्री रचनात्मक परिवार के सदस्यगण मौजूद रहे।
Post a Comment