नागदा - गायत्री रचनात्मक ट्रस्ट द्वारा युवा दंपति शिविर में विवाहितों को बताए सफल जीवन के सूत्र पति ने पत्नी की मांग में सिंदूर लगाकर, एक दूजे को पहनाई वर माला



Nagda(mpnews24)।  अखिल विश्व गायत्री रचनात्मक ट्रस्ट परिवार द्वारा युवा, महिला व परिवार उत्थान के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इसी क्रम में रविवार को महिदपुर रोड स्थित गायत्री रचनात्मक ट्रस्ट परिसर में रविवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक युवा दंपतियों के लिए गृहस्थ एक तपोवन उद्देश्य से युवा दंपति शिविर का आयोजन सफल किया गया। जिसमे क्षेत्र के कई जोड़े सम्मिलित हुए। आयोजन में भाग लेने वाले जोड़ो ने कार्यक्रम को जीवनोपयोगी बताया व सराहना कि।
शिविर के संयोजक गायत्री रचनात्मक ट्रस्ट परिवार के दुर्गाबख्शसिंह ने बताया युवा दंपति के गृहस्थ जीवन को सफल बनाने के उद्देश्य से शिविर में मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में डॉ. शशि कांत शास्त्री, राजेश पटेल, महेश कानडे, श्रीमति मीनाक्षी कानडे, रजनी मीना, उर्मिला जोशी, डॉ. हरीश शर्मा ने अपना वक्तव्य देकर युवाओं को प्रेरणा व मार्गदर्शन के सूत्र दिए व परस्पर सम्मान का दृष्टिकोण अपनाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति कामिनी जुनेजा ने किया, संगीत की टोली में पद्मा गोथरवाल, नेहा चूड़ावत, स्वाति चूडावत, निकिता चूडावत, धर्मिष्ठा चैहान ने भजनों की प्रस्तुति दी। गायत्री रचनात्मक परिवार के सदस्यगण मौजूद रहे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget