नागदा - नगरीय निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने वार्डवार सौंपी जिम्मेदारी



Nagda(mpnews24)।  आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रत्येक वार्ड में दो-दो प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। इसी संदर्भ में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर पालिका सीमा क्षैत्र के 36 वार्डों के 72 प्रभारियों को नियुक्त किया गया है। जिनमें शहर के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल है इन 36 वार्डों को 6 जोन में विभाजित कर प्रत्येक जोन के 5-5 वरिष्ठ कांग्रेसजनों की प्रभारी के रूप में नियुक्ति होगी वार्डों में नियुक्ति प्रभारी जोन प्रभारियों को अपनी रिपोर्ट देगें और इसी के आधार पर पार्षद पद के टिकट से लेकर अन्य नगर निकाय चुनाव को लेकर रणनीतियां तय होगी।
शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा मतदाता सूची के कार्यों को लेकर आहुत की गई बैठक में जिला कांग्रेस कार्यकारी सुबोध स्वामी ने सभी प्रभारियों के नामों की घोषणा की जिन्हें श्री गुर्जर ने बधाई देते हुए निर्देशित किया है कि अपने प्रभार वाले वार्डों में जाकर आमजन व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में सामजस्य स्थापित कर कांग्रेस की जीत का मार्ग वार्ड में प्रशस्त करें।

यह होंगे वार्ड प्रभारी
वार्ड क्रं. 01, रमेश अखण्ड, अययुब मेव, वार्ड क्रं. 02 अंतरसिंह तोमर, मोहनलाल राठौर, 03 आशाराम राठौर, राजकुमार राठौर, नं. 04 राजु लाला, साबीर पटेल, नं. 05 शंकर प्रजापत, युसुफ पहलवान, नं. 06 अययुब कामरेड, नाहरू मंसुरी, नं. 07 मशकुर अली, इकबाल कुरैशी, संजय सिसौदिया, नं. 08 मोहम्मद रंगरेज, सलीम खान, नं. 09 मनोज राठी, लोकेश चैहान, नं. 10 रमेशचन्द्र चन्देल, सुशील मोदी, नं. 11 लक्ष्मीनारायण शर्मा, देवानन्द भारद्वाज, नं. 12 किशोर सेठिया, राहुल पोरवाल, नं. 13 शैलेन्द्रसिंह चैहान, अमित राठौर, नं. 14 देवेन्द्र तंवर, ओमप्रकाश मौर्य, नं. 15 पवन गुर्जर, मुकेश खटाना, नं. 16 कन्हैया मिश्रा, संजय पौरणिक, नं. 17 राधेश्याम तंवर, राजेन्द्र गुर्जर, नं. 18 इन्द्रजीतसिंह चैहान, राजेश रघुवंशी, नं. 19 नरेन्द्र गुर्जर, विश्वजीतसिंह चैहान, नं. 20 विनयराज शर्मा, अनिल रघुवंशी, नं. 21 विरेन्द्र गुर्जर, रमेश लाडा, नं. 22 बसंत सैनी, सुजान ठाकुर, नं. 23 कल्याणसिंह कुशवाह, राजु खटाना, नं. 24 दिनेश सिरोलिया, सुभाष गुप्ता, नं. 25 भुपेन्द्र टटावत, कमलेश शंखवार, मनोज पाण्डे, नं. 26 गजेन्द्रसिंह चैहान, नित्यानंद चैबे, नं. 27 शिवनारायण चैधरी, राजकुमार वाजपेयी, नं. 28 शैलेन्द्र श्रीवास्तव, विक्रम शेखावत, नं. 29 दिलीप कौशिक, सुरेश मावर, नं. 30 आनन्द दिक्षित, प्रहलाद शर्मा, नं. 31 विरेन्द्रसिंह राठौर, अभिषेक वर्मा, नं. 32 रमेश बिहाणिया, भवानीशंकर देपन, नं. 33 सेवालाल यादव, राजेन्द्रसिंह शेखावत, नं. 34 अजय शर्मा, यश तिवारी, नं. 35 नरेश कुन्दी, धीरेन्द्र त्रिपाठी, नं. 36 नरेन्द्र रघुवंशी, जीवन कटारिया आदि को प्रभारी नियुक्त किया है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget