Nagda(mpnews24)। वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर रेलपथ नागदा ने बताया कि नागदा-पिपलौदा बागला के मध्य उज्जैन लाइन पर स्थित समपार फाटक क्रमांक 1ए पर 5 से 8 फरवरी तक सडक मरम्मत का कार्य किया जावेगा। कार्य के दौरान समपार फाटक पर सडक यातायात को पूर्णतः बंद रखा जायेगा। उक्त तारीखों को यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने अथवा मार्ग बदलने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये आवश्यक विभागों को भी अनुरोध किया गया है जिसमें एसडीएम नागदा, थाना प्रभारी मण्डी नागदा एवं बिरलाग्राम, थाना प्रभारी रेसुब एवं स्टेशन अधिक्षक नागदा भी शामिल है।
Post a Comment