Nagda(mpnews24)। बुधवार की रात को आपसी विवाद के चलते तीन युवकों ने फरियादी श्यामलाल के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपीयों ने घटना के दौरान एक चार पहिया वाहन एवं एक दुपहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। मामले में पुलिस थाना नागदा मण्डी द्वारा विभिन्न धाराओं में अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मामले में थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी श्यामलाल पिता हरजी गुर्जरवाडिया ने बताया कि उसके निवास के समीप कुछ लोगों द्वारा मदिरा का सेवन कर उसके घर पर तोडफोड की गई है। फरियादी ने बताया कि प्रकाश, संदीप एवं सुनील पिता कुंवरजी ने गंभीर उसके मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया दरवाजे एवं बिजली के मीटर को भी तोड दिया है। बताया जाता है कि आरोपीगण एवं एक अन्य व्यक्ति रामपाल गुर्जरवाडिया द्वारा साथ बैठकर मदिरा का सेवन कर रहे थे उसी दौरान आपसी विवाद के बाद आरोपीयों ने घटना को अंजाम दिया। आरोपीयों ने क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया तथा फरियादी के घर के दरवाजे को भी तोड दिया तथा समीप ही खडे चार पहिया वाहन स्काॅरपीयों के शीशे तोडदिए तथा मोटर सायकल प्लसर को क्षतिग्रस्त कर नाले में फेक दिया था। मामले में पुलिस द्वारा फरियादी श्यामलाल की रिर्पोट पर प्रकाश, संदीप एवं सुनील के विरूद्ध भादवि की धारा 506, 323, 294, 427, 34 में प्रकरण दर्ज किया गया है।
Post a Comment