Nagda(mpnews24)। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत चल रहे अभियान दौरान शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में प्रतिदिन कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में मुख्यनपा अधिकारी भविष्यकुमार खोब्रागडे ने 10 सदस्यों की स्वच्छता सेल टीम का गठन किया था। इस दौरान गुरूवार को मुनपा अधिकारी द्वारा झोन क्र. 4 एव 5 में अचानक पहुँचकर सफाई मित्रो की हाजरी ली एव सभी सफाई मित्रो से वन टू वन हुए और उपस्थित सफाई मित्रो को ठीक रूप से सफाई करने का मंत्र दिया। मुनपा अधिकारी द्वारा बताया गया कि सफाई मित्रो में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला सभी ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी नागदा को स्वच्छ और सुंदर रखने के उत्साह को देखते हुए विश्वास है कि इस वर्ष स्वच्छता में अच्छे पायदान पर नागदा का नाम होगा। अधिकारियों ने सभी नगरवासियों से निवेदन किया है कि अपने घर से निकलने वाले कचरे को अलग अलग करके ही डाले गीले कचरे से घर में खाद बनाये ओर स्वच्छता का सकारात्मक फीडबैक दे। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चैहान, नीलेश रघुवंशी, कैलाश मरमट सूरज भाटी, संदीप चैहान आदि उपस्थित थे।
Post a Comment